हरियाणा में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई : विदेशी नागरिकों सहित 6,800 से अधिक गिरफ्तार, आरोपियों की संपत्ति कुर्क

उत्तर-पूर्वी राज्यों से जुड़े तस्कर भी पकड़े

हरियाणा में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई : विदेशी नागरिकों सहित 6,800 से अधिक गिरफ्तार, आरोपियों की संपत्ति कुर्क

विदेशी नागरिकों में 26 नाइजीरियाई और एक सेनेगल नागरिक शामिल हैं, जिससे अंतरराष्ट्रीय ड्रग नेटवर्क के खिलाफ हरियाणा की सख्त कार्रवाई सामने आती है।

चंडीगढ़। हरियाणा में नशीले पदार्थों के खिलाफ चलाये जा रहे सघन अभियान के तहत राज्य में 2025 में एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत रिकॉर्ड 3,738 एफआईआर दर्ज कीं और 33 विदेशी नागरिकों सहित 6,801 आरोपियों को गिरफ्तार किया। गृह विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा ने बताया कि यह राज्य में मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है। डॉ. मिश्रा के अनुसार वर्ष 2020 से 2025 के बीच एनडीपीएस अधिनियम के तहत कुल 20,519 मामले दर्ज किये गये और 35,207 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। अंतरराज्यीय स्तर पर की गयी कार्रवाई में उत्तर प्रदेश से 169, पंजाब से 147, राजस्थान से 64 और दिल्ली से 45 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड और उत्तर-पूर्वी राज्यों से जुड़े तस्कर भी पकड़े गये हैं।

विदेशी नागरिकों में 26 नाइजीरियाई और एक सेनेगल नागरिक शामिल हैं, जिससे अंतरराष्ट्रीय ड्रग नेटवर्क के खिलाफ हरियाणा की सख्त कार्रवाई सामने आती है। वर्ष 2025 में व्यावसायिक मात्रा के 457 एनडीपीएस मामले दर्ज हुए और 1,227 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जो अब तक का सर्वाधिक वार्षिक आंकड़ा है। पिछले छह वर्षों में करोड़ों रुपये मूल्य के नशीले पदार्थ जब्त किये गये।

इनमें 55,701 किलोग्राम गांजा, 89,696 किलोग्राम अफीम भूसा, 1,300 किलोग्राम चरस और 229 किलोग्राम हेरोइन शामिल है। अकेले 2025 में 55.84 किलोग्राम हेरोइन, 18,039 किलोग्राम अफीम भूसा और 6,257 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। इसके अलावा 58.44 लाख से अधिक फार्मास्युटिकल ड्रग्स की यूनिट जब्त की गयीं। डॉ. मिश्रा ने बताया कि 2007 से 2025 तक 370 तस्करों की 67.01 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त या कुर्क की गयी है। राज्य में एनडीपीएस मामलों के त्वरित निपटारे के लिए आठ विशेष अदालतें कार्यरत हैं और जागरूकता के लिए हजारों कार्यक्रम आयोजित किये जा चुके हैं।   

Tags: drug

Related Posts

Post Comment

Comment List

Latest News

हमें अमेरिकी होना मंजूर नहीं, हमें आजादी पसंद, खुद भविष्य तय करेंगे, ग्रीनलैंडवासियों ने ट्रम्प को सुनाई खरी-खरी हमें अमेरिकी होना मंजूर नहीं, हमें आजादी पसंद, खुद भविष्य तय करेंगे, ग्रीनलैंडवासियों ने ट्रम्प को सुनाई खरी-खरी
ग्रीनलैंड के सभी पांच राजनीतिक दलों ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की अधिग्रहण की धमकी को सिरे से खारिज कर दिया...
यूरोपीय संघ ने मर्कोसुर व्यापार समझौते को दी मंजूरी
जहां ना पहुंचे रेलगाड़ी, वहां पहुंचे मारवाड़ी : अमित शाह
आईपैक रेड मामला : ममता के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची ईडी, कलकत्ता हाईकोर्ट का किया था रुख
ठाकरे बंधुओं का मेलजोल के बाद महायुति में विघटन के साफ संकेत, NCP के दोनों धड़ों में बढ़ी नजदीकियां
प्रदेश में कड़ाके की ठंड : कोहरे और शीतलहर से गलन बरकरार, जयपुर सहित कई जिलों में दिन का पारा बढ़ा
मदन राठौड़ ने किया कांग्रेस के आरोपों का खंडन : कांग्रेस ने गांधी के नाम पर सेंकी राजनीतिक रोटियां, कहा- भाजपा करती है सम्मान