डिजिटलाजेशन से अछूता एक भी सेक्टर नहीं : आप डिजिटल फ्रेंडली होंगे, तभी आगे बढ़ सकेंगे; बोले सोरेन

आने वाली पीढ़ी को तकनीकी रूप से मजबूत बनाएं

डिजिटलाजेशन से अछूता एक भी सेक्टर नहीं : आप डिजिटल फ्रेंडली होंगे, तभी आगे बढ़ सकेंगे; बोले सोरेन

ऐसे में बेहतर है कि वक्त के अनुरूप आप अपने और आने वाली पीढ़ी को तकनीकी रूप से मजबूत बनाएं। जब आप डिजिटल फ्रेंडली होंगे, तभी आगे बढ़ सकेंगे। 

रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि आज जमाना डिजिटल हो चुका है और कोई भी ऐसा सेक्टर नहीं बचा है जो डिज़िटलाजेशन से अछूता हो। मुख्यमंत्री सोरेन ने आज झारखंड मुख्यालय में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के द्वारा आयोजित समारोह में 28945 सरकारी प्राथमिक विद्यालयों के बीच  टैबलेट वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि डिजिटल सेवाओं में भी तेजी से बदलाव हो रहा है। हर दिन- डिजिटल सेवाएं अपग्रेड हो रही है। ऐसे में आप चाहे या ना चाहे, डिजिटल प्लेटफार्म से अपने को अलग नहीं रह सकते हैं। ऐसे में बेहतर है कि वक्त के अनुरूप आप अपने और आने वाली पीढ़ी को तकनीकी रूप से मजबूत बनाएं। जब आप डिजिटल फ्रेंडली होंगे, तभी आगे बढ़ सकेंगे। 

इस अवसर पर उन्होंने गुणवत्तायुक्त शिक्षा संवर्धन के लिए विद्यालय रिपोर्ट कार्ड एवं शिक्षकों के लिए 50 घंटे का अनिवार्य समेकित- सतत क्षमता विकास कार्यक्रम का भी ऑनलाइन शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के सरकारी विद्यालयों को डिजिटल सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में कई ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। आज प्राथमिक विद्यालयों को टैबलेट उपलब्ध करने के साथ एक नए अध्याय की शुरुआत हो रही है। इससे स्कूलों में उपस्थिति से लेकर सभी रिपोर्टिंग कार्य डिजिटल माध्यम से होंगे। वहीं, टैबलेट का प्रयोग बच्चों के पठन-पाठन, शिक्षकों के प्रशिक्षण, अनुश्रवण, बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज करने से संबंधित कार्यों की मॉनिटरिंग आसान हो जाएगी और उसके आधार पर शिक्षण व्यवस्था को बेहतर बनाने में काफी मदद मिलेगी।

 

Post Comment

Comment List

Latest News

सुगमता के लिए हजारों पुराने कायदे-कानून किए समाप्त : पहले किसी को नहीं था ध्यान, मोदी ने कहा- लोगों को उड़ने के लिए खुला आसमान देना हमारा मकसद सुगमता के लिए हजारों पुराने कायदे-कानून किए समाप्त : पहले किसी को नहीं था ध्यान, मोदी ने कहा- लोगों को उड़ने के लिए खुला आसमान देना हमारा मकसद
हमारा मकसद है देश के लोगों को जीवन जीने में आसानी दो, कारोबार करने की आसानी दो, उड़ने के लिए...
प्रदेश में फिर गिरा तापमान : ओलावृष्टि से बढ़ी सर्दी, कोहरे का भी रहा असर
आज चांद दिखने के बाद होगी पवित्र माह रमजान की शुरूआत : 2 मार्च को होगा पहला रोजा, मुस्लिम समाज के लोग पूरे 30 दिन इबादत में रहेंगे लीन
सफाई कर्मियों की भर्ती प्रक्रिया में होंगे बदलाव : अनुभव प्रमाण-पत्र की बाध्यता होगी खत्म, हर 2 महीने में होगा काम का आकलन; खर्रा ने कहा- भर्ती नियमों की संशोधित अधिसूचना होगी जारी 
विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ का बॉक्स ऑफिस पर जलवा, कमाई 412 करोड़ के पार, क्रिटिक्स और दर्शकों से मिल रहा ढेर सारा प्यार
करोड़ों की आवासीय योजना भी नहीं कर पाई शहर को कैटल फ्री, देव नारायण योजना से लौटे पशु पालक
राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय की पहल, नीट-यूजी के प्राप्तांकों के आधार पर होगा विभिन्न स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश