प्रदेश में फिर गिरा तापमान : ओलावृष्टि से बढ़ी सर्दी, कोहरे का भी रहा असर
कोहरे का भी असर आज देखने को मिला है
एक दिन पहले शेखावाटी के इलाकों में हुई बारिश-ओलावृष्टि के कारण यहां के तापमान में भी दो-तीन डिग्री गिरावट हुई है।
जयपुर। प्रदेश में छाए पश्चिमी विक्षोभ के असर से हुई बारिश और ओलावृष्टि से सर्दी का असर फिर से बढ़ गया है। पश्चिमी विक्षोभ का असर आज भी शेखावाटी क्षेत्र में देखने को मिला। झुंझुनूं के खेतड़ी और तिजारा जिले के कई इलाकों में आज सुबह फिर से ओलावृष्टि हुई। वहीं, दौसा, करौली, अलवर, भरतपुर के कई इलाकों में ठंडी हवा और कोहरे का भी असर आज देखने को मिला है।
एक दिन पहले शेखावाटी के इलाकों में हुई बारिश-ओलावृष्टि के कारण यहां के तापमान में भी दो-तीन डिग्री गिरावट हुई है। मौसम केंद्र जयपुर ने आज भी जयपुर, भरतपुर संभाग के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है। वहीं, राजस्थान में इस बार मार्च में ही गर्मी के तेवर तेज देखने को मिल सकते हैं। इस महीने हीटवेव की भी चेतावनी है। मौसम विभाग ने मार्च से मई तक गर्मी का पूर्वानुमान जारी किया है।
मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर ने आज भी राजस्थान के पूर्वी हिस्सों में बादल छाने और कहीं-कहीं हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है। वेस्टर्न डिस्टर्बेस का असर जयपुर, भरतपुर संभाग के जिलों में देखने को मिल सकता है। 2 मार्च से प्रदेश में मौसम साफ हो जाएगा और अगले 4-5 दिन आसमान साफ रहने और तेज धूप निकलने की संभावना जताई है।
Comment List