प्रदेश में फिर गिरा तापमान : ओलावृष्टि से बढ़ी सर्दी, कोहरे का भी रहा असर

कोहरे का भी असर आज देखने को मिला है

प्रदेश में फिर गिरा तापमान : ओलावृष्टि से बढ़ी सर्दी, कोहरे का भी रहा असर

एक दिन पहले शेखावाटी के इलाकों में हुई बारिश-ओलावृष्टि के कारण यहां के तापमान में भी दो-तीन डिग्री गिरावट हुई है।

जयपुर। प्रदेश में छाए पश्चिमी विक्षोभ के असर से हुई बारिश और ओलावृष्टि से सर्दी का असर फिर से बढ़ गया है। पश्चिमी विक्षोभ का असर आज भी शेखावाटी क्षेत्र में देखने को मिला। झुंझुनूं के खेतड़ी और तिजारा जिले के कई इलाकों में आज सुबह फिर से ओलावृष्टि हुई। वहीं, दौसा, करौली, अलवर, भरतपुर के कई इलाकों में ठंडी हवा और कोहरे का भी असर आज देखने को मिला है। 

एक दिन पहले शेखावाटी के इलाकों में हुई बारिश-ओलावृष्टि के कारण यहां के तापमान में भी दो-तीन डिग्री गिरावट हुई है। मौसम केंद्र जयपुर ने आज भी जयपुर, भरतपुर संभाग के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है। वहीं, राजस्थान में इस बार मार्च में ही गर्मी के तेवर तेज देखने को मिल सकते हैं। इस महीने हीटवेव की भी चेतावनी है। मौसम विभाग ने मार्च से मई तक गर्मी का पूर्वानुमान जारी किया है। 

मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर ने आज भी राजस्थान के पूर्वी हिस्सों में बादल छाने और कहीं-कहीं हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है। वेस्टर्न डिस्टर्बेस का असर जयपुर, भरतपुर संभाग के जिलों में देखने को मिल सकता है। 2 मार्च से प्रदेश में मौसम साफ हो जाएगा और अगले 4-5 दिन आसमान साफ रहने और तेज धूप निकलने की संभावना जताई है।

Post Comment

Comment List

Latest News

बदमाशों ने बनाया ज्वैलरी की दुकान को निशाना : देशी पोटाश बम फेंककर फैलाई दहशत, लाखों के आभूषण लूट ले गए, व्यापारियों में दहशत बदमाशों ने बनाया ज्वैलरी की दुकान को निशाना : देशी पोटाश बम फेंककर फैलाई दहशत, लाखों के आभूषण लूट ले गए, व्यापारियों में दहशत
बदमाशों को आसपास लोगों के एकत्रित होने का आभास हुआ तो मौके से भाग निकले।
आईपीएल-2025 : मुम्बई इंडियंस का मुकाबला एसआरएच से, हैदराबाद की तिकड़ी से मुम्बई को रहना होगा सावधान
आज का भविष्यफल     
खानुआ में युद्ध स्मारक स्थल पर महाराणा सांगा के वंशजों का सम्मान
पाकिस्तान में पुलिस का अभियान : आतंकवादियों और कानून प्रवर्तन कर्मियों के बीच गोलीबारी, 10 आतंकवादी ढेर
परिवार हॉल में सोता रहा, नकबजन दो भाइयों के मकानों में चोरी कर हुए फरार
नए को-ऑपरेटिव कोड से सहकारी संस्थाओं में बढ़ेगी पारदर्शिता एवं जवाबदेही : मुख्यमंत्री