बांसवाड़ा में नहर निर्माण के लिए 316.4175 हेक्टेयर भूमि का होगा अधिग्रहण : विभाग ने शुरू की प्रक्रिया, पानी की समस्या का होगा समाधान
जल संकट से जूझ रहे ग्रामीण क्षेत्रों के लिए वरदान माना जा रहा है
बांसवाड़ा, बागीदौरा, सज्जनगढ़, कुशलगढ़ और गांगड़तलाई तहसीलों में नहर निर्माण के लिए कुल 316.4175 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहित की जाएगी।
जयपुर। बांसवाड़ा जिले में जल संसाधन विभाग ने अपर हाई लेवल कैनाल के निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस परियोजना के तहत बांसवाड़ा, बागीदौरा, सज्जनगढ़, कुशलगढ़ और गांगड़तलाई तहसीलों में नहर निर्माण के लिए कुल 316.4175 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहित की जाएगी।
अधिग्रहण प्रक्रिया के तहत बांसवाड़ा तहसील के 15 गांव, बागीदौरा के 15 गांव, सज्जनगढ़ के 26 गांव, कुशलगढ़ के 4 गांव और गांगड़तलाई तहसील के 18 गांव शामिल हैं। यह परियोजना क्षेत्र के किसानों और स्थानीय निवासियों को सिंचाई के लिए पर्याप्त जल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुरू की गई है। नहर निर्माण से स्थानीय कृषि क्षेत्र में सुधार की उम्मीद है और इससे क्षेत्र में पानी की समस्या का समाधान होगा। सरकार और प्रशासन ने प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा और पुनर्वास का आश्वासन दिया है। इस महत्वपूर्ण परियोजना को जल संकट से जूझ रहे ग्रामीण क्षेत्रों के लिए वरदान माना जा रहा है।
Comment List