बंगाल में राशन कार्ड में नाम लिखा कुत्ता, व्यक्ति ने अधिकारी के सामने भौंक कर दर्ज किया विरोध
इसका वीडियो वायरल हो रहा है
एक व्यक्ति का राशन कार्ड में नाम दत्ता के स्थान पर कुत्ता लिख दिया। इसका उसने एक कार्यकारी मजिस्ट्रेट कुत्ते की तरह भौंक कर विरोध व्यक्त किया।
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में एक व्यक्ति का राशन कार्ड में नाम गलत लिख गया। इसका उसने अधिकारी के सामने विरोध दर्ज किया। एक व्यक्ति का राशन कार्ड में नाम दत्ता के स्थान पर कुत्ता लिख दिया। इसका उसने एक कार्यकारी मजिस्ट्रेट कुत्ते की तरह भौंक कर विरोध व्यक्त किया। इसका वीडियो वायरल हो रहा है। राशन कार्ड में नाम गलत लिखने पर वह व्यक्ति एक कार्यकारी मजिस्ट्रेट की गाड़ी के सामने गया और कुत्ते की तरह भौंकने लगा।
उस व्यक्ति ने कहा कि उसका नाम राशन कार्ड में दत्ता के स्थान पर कुत्ता लिखा गया है। इसके बाद अधिकारी ने उस व्यक्ति का आवेदन स्वीकार किया और उसके नाम को सही करने का निर्देश दिया।
Tags: man
Related Posts
Post Comment
Latest News
12 Nov 2025 17:22:27
जयपुर सर्राफा बाजार में बुधवार को दोनों कीमती धातुओं में सीमित घट बढ़ रही। चांदी 600 रुपए बढ़कर 1,59,600 रुपए...

Comment List