उच्च सरकारी पदों पर बैठे लोगों को सहकारी समिति चुनावों से दूर रहना चाहिए : शरद
कुल 102 मतदान में 101 मत वैध पाए गए
पवार ने मालेगांव सहकारी चीनी मिल चुनाव में अजीत पवार के नीलकंठेश्वर पैनल की जीत के परिप्रेक्ष्य में संवाददाताओं से यह बात कही।
बारामती। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी सुप्रीमो शरद पवार ने मंगलवार को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की मालेगांव चीनी मिल चुनाव लड़ने के लिए यह कहते हुए आलोचना की कि उच्च सरकारी पदों पर बैठे लोगों को सहकारी समिति चुनावों से दूर रहना चाहिए। पवार ने मालेगांव सहकारी चीनी मिल चुनाव में अजीत पवार के नीलकंठेश्वर पैनल की जीत के परिप्रेक्ष्य में संवाददाताओं से यह बात कही। उन्होंने कहा कि मैंने अपने 40 साल के करियर में सरकार में रहते हुए कभी सहकारी समिति चुनाव नहीं लड़ा। उन्होंने आगे कहा कि अगर विपक्ष को कोई समस्या आती है, तो सरकार में एक व्यक्ति जो एक मिल का प्रमुख है, वह विपक्ष को कैसे न्याय दे सकता है।
गौरतलब है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष अजित पवार के पैनल ने आज यहां मालेगांव सहकारी चीनी मिल चुनाव जीत लिया। चुनाव के नतीजों के मुताबिक अजित पवार ने बी श्रेणी समूह के समर्थन से जीत हासिल की है। कुल 102 मतदान में 101 मत वैध पाए गए तथा उनके पैनल ने 91 वोट हासिल किए।

Comment List