वन विभाग की कार्रवाई से लोगों को राहत: केरल के वायनाड में पकड़ा आदमखोर बाघ, आदिवासी व्यक्ति की ली थी जान
वायनाड में आदमखोर बाघ कैद
केरल वन विभाग ने पुलपल्ली में 14 वर्षीय आदमखोर बाघ को पिंजरे में पकड़ लिया है। इस बाघ ने हाल ही में एक व्यक्ति की जान ली थी। बीमार बाघ को अब इलाज हेतु संरक्षण केंद्र भेजा गया है।
कोझिकोड। केरल के वन विभाग ने वायनाड जिले में शुक्रवार तड़के एक नरभक्षी बाघ को पकडऩे में सफलता हासिल की। वन विभाग की इस कार्रवाई से जिले के पुलपल्ली में वंडिकाडवु के निवासियों को बहुत राहत मिली है। यह बाघ शुक्रवार रात करीब 1:30 बजे वंडिकाडवु वन क्षेत्र के हाजियार काडवु में लगाए गए पिंजरे में फंस गया। वन अधिकारियों ने पुष्टि की है कि पकड़ा गया 14 वर्षीय यह नर बाघ वही आदमखोर है जिसने पिछले शनिवार को चेतीमट्टम इलाके में 65 वर्षीय आदिवासी व्यक्ति मारन पर हमला कर उनकी जान ले ली थी। मारन तब जलाऊ लकड़ी इक्ट्टा कर रहे थे।
अधिकारियों के मुताबिक, इस बाघ ने क्षेत्र में मवेशियों पर लगातार हमले किये थे। अभी यह बाघ बीमार है और इसे इलाज के लिए कुप्पाडी संरक्षण केंद्र में भेजा गया है। स्वास्थ्य खराब होने के कारण इसे वापस जंगल में छोड़े जाने की संभावना कम है।

Comment List