अमेरिका–राजस्थान व्यापारिक संभावनाओं पर RCCI में विस्तृत संवाद
अमेरिका-राजस्थान व्यापार सहयोग: पेंसिल्वेनिया और RCCI के बीच निवेश पर चर्चा
राजस्थान चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (RCCI) में पेंसिल्वेनिया स्टेट ऑफिस की डायरेक्टर सुप्रिया कानेटकर के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक हुई। इसका उद्देश्य आईटी, हेल्थकेयर और एडवांस्ड मैन्युफैक्चरिंग जैसे क्षेत्रों में भारत-अमेरिका व्यापारिक साझेदारी को बढ़ावा देना था।
जयपुर। राजस्थान चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (RCCI) में पेंसिल्वेनिया स्टेट ऑफिस–इंडिया की डायरेक्टर सुप्रिया कानेटकर के साथ अमेरिका–राजस्थान के बीच व्यापारिक, निवेश एवं औद्योगिक सहयोग की संभावनाओं को लेकर एक महत्वपूर्ण संवादात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य पेंसिल्वेनिया राज्य में व्यापार, निर्यात, स्टार्टअप्स और अंतरराष्ट्रीय साझेदारी के अवसरों पर विस्तार से चर्चा करना रहा।
RCCI अध्यक्ष के. एल. जैन ने स्वागत उद्बोधन में कहा कि भारत–अमेरिका व्यापार संबंध लगातार मजबूत हो रहे हैं और पेंसिल्वेनिया राज्य राजस्थान के उद्योगों के लिए अनेक संभावनाएं प्रस्तुत करता है।
सुप्रिया कानेटकर ने पेंसिल्वेनिया की औद्योगिक एवं निवेश नीतियों, MSME और स्टार्टअप्स के लिए प्रोत्साहन योजनाओं, निर्यात सहयोग तंत्र तथा शिक्षा, हेल्थकेयर, एडवांस्ड मैन्युफैक्चरिंग, आईटी, लॉजिस्टिक्स और एग्री-बिजनेस क्षेत्रों में सहयोग के अवसरों की जानकारी दी। उन्होंने राजस्थान के उद्यमियों के साथ दीर्घकालिक साझेदारी को लेकर सकारात्मक रुख व्यक्त किया।
बैठक में उपाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश, मानद महासचिव आनंद महरवाल, ब्रज बिहारी शर्मा, जेमोलोजिकल साइंस इंटरनेशनल की निदेशिका मीनू ब्रजेश व्यास, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर योगेश नारायण माथुर, सचिव दिनेश कानूनगो सहित बड़ी संख्या में निर्यातक व उद्यमी उपस्थित रहे।
चर्चा के दौरान अमेरिकी बाजार में प्रवेश, निर्यात प्रक्रियाएं, नियामक ढांचा, निवेश सुविधा और बिजनेस मैचमेकिंग जैसे विषयों पर सार्थक संवाद हुआ। अंत में आनंद महरवाल ने आभार व्यक्त किया।

Comment List