कोहरे की लुका-छुपी, धुंध की चादर में शहर : प्रदेश में सर्दी का सितम जारी, माउंट आबू में पारा लगातार छठे दिन जमाव बिंदु पर

शीतलहर का असर बना रहेगा 

कोहरे की लुका-छुपी, धुंध की चादर में शहर : प्रदेश में सर्दी का सितम जारी, माउंट आबू में पारा लगातार छठे दिन जमाव बिंदु पर

राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के अधिकांश जिलों में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है। इसके साथ ही शीतलहर और घना कोहरा भी मुश्किलें बढ़ा रहा है। तेज ठंड के कारण जहां स्कूलों में छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं तो कोहरे के कारण हादसे भी बढ़ गए हैं। राजस्थान में मंगलवार को सीजन का सबसे घना कोहरा रहा।

जयपुर। राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के अधिकांश जिलों में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है। इसके साथ ही शीतलहर और घना कोहरा भी मुश्किलें बढ़ा रहा है। तेज ठंड के कारण जहां स्कूलों में छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं तो कोहरे के कारण हादसे भी बढ़ गए हैं। राजस्थान में मंगलवार को सीजन का सबसे घना कोहरा रहा। जयपुर, अजमेर, कोटा, भरतपुर सहित 15 से ज्यादा जिलों में सुबह 10 बजे तक कोहरा छाया रहा। भरतपुर के गहनौली में सुबह 8 बजे कोहरे के कारण एक ट्रेलर ने महिला को कुचल दिया। हादसे से गुस्साए लोगों ने मेगा हाईवे जाम कर दिया। जयपुर के चौमूं में एक स्कॉर्पियो और ईको कार में टक्कर हो गई। हादसे में 2 लोग घायल हुए हैं। श्रीगंगानगर में भी बस और कार की भिड़ंत हो गई। 

राजधानी में सबसे अधिक धुंध
राजधानी जयपुर में इस सीजन की सबसे ज्यादा धुंध मंगलवार को रही। सुबह करीब 11 बजे तक शहर के अधिकतर हिस्सों में विजिबिलिटी 30 मीटर से भी कम रही। जयपुर में बीती रात न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री रहा। मंगलवार को अधिकतम तापमान 18.5 डिग्री दर्ज किया गया। पर्वतीय स्थल माउंट आबू में लगातार छठे दिन पारा जमाव बिंदु पर दर्ज किया गया। मैदानी इलाकों में डूंगरपुर में सबसे कम 3 डिग्री न्यूनतम तापमान रहा।

शीतलहर का असर बना रहेगा 
मौसम विभाग केन्द्र जयपुर के अनुसार राज्य में आगामी एक सप्ताह मौसम शुष्क रहेगा और आगामी 2-3 दिन राज्य के कुछ भागों में सुबह के समय घना कोहरा व दिन में भी शीतलहर चलने की संभावना है। आगामी दो-तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री गिरावट होने व राज्य के उत्तरी भागों में शीतलहर की संभावना है। 

Post Comment

Comment List

Latest News

पीएम मोदी ने कहा, 'समुद्र प्रताप' से रक्षा क्षेत्र में आत्मनिभर्रता की दिशा में छलांग के साथ-साथ देश की सुरक्षा व्यवस्था को मिली मजबूती पीएम मोदी ने कहा, 'समुद्र प्रताप' से रक्षा क्षेत्र में आत्मनिभर्रता की दिशा में छलांग के साथ-साथ देश की सुरक्षा व्यवस्था को मिली मजबूती
प्रधानमंत्री मोदी ने आईसीजीएस 'समुद्र प्रताप' के बेड़े में शामिल होने को समुद्री सुरक्षा और आत्मनिर्भरता की दिशा में मील...
जयपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई : ऑनलाइन गेमिंग सट्टा मॉड्यूल ध्वस्त, दुबई लिंक का खुलासा ; 5 आरोपी गिरफ्तार
बच्चे को नागवार गुजरी मां की डांट : घर में ही दे दी जान, फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या 
ऑपरेशन सिंदूर पर पश्चिमी देशों की दोहरी नीति पर जयशंकर ने उठाए सवाल, मजबूत साझेदारी पर आधारित संबंधों पर दिया जोर 
सऊदी हवाई हमलों में दक्षिण-पश्चिम यमन में महिलाओं और बच्चों समेत 20 लोगों की मौत
अशोक गहलोत ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना, कहा- जोधपुर में स्पोर्ट्स संस्थान बना शोपीस, खिलाड़ी भी उठाएं आवाज
दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने बोला भाजपा-कांग्रेस पर मिलीभगत का आरोप, कांग्रेस ने किया खंडन