MLA फंड में कमीशन के आरोप का मामला : तीनों विधायकों ने विधानसभा में पेश किए सबूत, एथिक्स कमेटी करेगी जांच
विधायकों को दोबारा फिर बुलाया जा सकता
विधायक निधि में कमीशन मांगने के आरोपों को लेकर तीनों विधायक मंगलवार को विधानसभा पहुंचे और सदाचार समिति के समक्ष अपने बयान दर्ज कराए। खींवसर (नागौर) से भाजपा विधायक रेवंतराम डांगा, हिंडौन से कांग्रेस विधायक अनीता जाटव और बयाना से निर्दलीय विधायक ऋतु बनावत ने खुद को बेगुनाह बताते हुए समिति के सामने दस्तावेजी सबूत पेश किए।
जयपुर। विधायक निधि (MLA फंड) में कमीशन मांगने के आरोपों को लेकर तीनों विधायक मंगलवार को विधानसभा पहुंचे और सदाचार समिति (एथिक्स कमेटी) के समक्ष अपने बयान दर्ज कराए। खींवसर (नागौर) से भाजपा विधायक रेवंतराम डांगा, हिंडौन से कांग्रेस विधायक अनीता जाटव और बयाना (भरतपुर) से निर्दलीय विधायक ऋतु बनावत ने खुद को बेगुनाह बताते हुए समिति के सामने दस्तावेजी सबूत पेश किए।
सूत्रों के अनुसार, इन विधायकों पर MLA फंड से जुड़े कार्यों में कमीशन मांगने के आरोप लगाए गए हैं। समिति ने विधायकों द्वारा सौंपे गए दस्तावेजों को रिकॉर्ड में ले लिया है और उनका गहन परीक्षण किया जाएगा।
इसके बाद आवश्यकता होने पर तीनों विधायकों को पुनः पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है, हालांकि इसकी तारीख अभी तय नहीं की गई है। इससे पहले भी 19 दिसंबर 2025 को समिति द्वारा इन विधायकों से पूछताछ की जा चुकी है। याचिका और सदाचार समिति के अध्यक्ष कैलाश चंद वर्मा ने बताया कि तीनों विधायकों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। आरोपों से जुड़े तथ्यों की भी जांच कर रहे है। रिपोर्ट को शीघ्र ही सदन के समक्ष पेश किया जाएगा। विधायकों को दोबारा फिर बुलाया जा सकता है।

Comment List