Telangana Election: विधानसभा चुनावों के लिए 2,327 नामांकन दाखिल
तेलंगाना विधानसभा की 119 सीटों पर चुनाव के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 10 नवंबर तक 2327 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किये हैं।
हैदराबाद। तेलंगाना विधानसभा की 119 सीटों पर चुनाव के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 10 नवंबर तक 2327 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किये हैं।
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी विकास राज ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चुनाव अधिकारी 13 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच करेंगे जबकि 15 नवंबर तक नाम वापस लिये जा सकेंगे। सभी निर्वाचन क्षेत्रों में 30 नवंबर को एक साथ मतदान होंगे तथा तीन दिसंबर को मतगणना होगी।
गौरतलब है कि इस चुनाव में तेलुगू देशम पार्टी और वाईएसआर तेलंगाना पार्टी (वाईएसआरटीपी) ने मुकाबले से अपना नाम वापस ले लिया है। वाईएसआरटीपी ने आधिकारिक तौर पर कांग्रेस का समर्थन किया है। कांग्रेस के साथ गठबंधन में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी कोठागुडेम से चुनाव लड़ रही है, जबकि मार्कसवादी कम्युनिस्ट पार्टी स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ रही है। कांग्रेस उम्मीदवारों ने 118 सीटों पर नामांकन दाखिल किया, और एक सीट भाकपा को दी है, जबकि भाजपा उम्मीदवारों ने 111 सीटों पर नामांकन दाखिल किया और आठ सीटें जनसेना को दी है। राज्य में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) सभी 119 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।
पिछले चुनावों की तुलना में कांग्रेस को इसबार बगावत का खतरा कम हुआ है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रेवंत रेड्डी कामारेड्डी में मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं जबकि भाजपा नेता एटाला राजेंद्र गजवेल में चुनाव लड़ रहे हैं। रेवंत रेड्डी ने कामारेड्डी में अंतिम समय में अपना नामांकन दाखिल किया है।
Comment List