पाकिस्तान हमले के खिलाफ पूरा देश केंद्र सरकार के साथ : हमलों का जवाब देने में सक्षम है भारत, डीके शिवकुमार ने कहा- सशस्त्र बलों के प्रति एकजुटता दिखा रहे है देशवासी
केंद्रीय सरकार के कार्यों का समर्थन किया है
पूरे देश ने केंद्रीय सरकार के कार्यों का समर्थन किया है। हमने अपनी एकता दिखाई है। कर्नाटक में भी हमने समर्थन दिया है।
बेंगलुरु। कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने शनिवार को कहा कि भारतीय सशस्त्र बल पाकिस्तान के हमलों का माकूल जवाब देने में अति सक्षम हैं और पूरा देश केंद्र सरकार और उसके रक्षा कर्मियों के साथ खड़ा है। शिवकुमार ने कहा कि भारतीय सशस्त्र बल उचित जवाब देने में बहुत सक्षम हैं। पूरे देश का विश्वास है कि हमारे सैनिक - सेना, वायु सेना, नौसेना - सभी पूरी तैयार हैं। उन्होंने कहा कि देशवासी सशस्त्र बलों और केंद्र के प्रति एकजुटता दिखा रहे हैं। पूरे देश ने केंद्रीय सरकार के कार्यों का समर्थन किया है। हमने अपनी एकता दिखाई है। कर्नाटक में भी हमने समर्थन दिया है।
हमने उनके समर्थन में तिरंगा यात्रा भी की है। उप मुख्यमंत्री का यह बयान पाकिस्तान द्वारा किए गए हमलों और भारत की जवाबी कार्रवाई के बाद बढ़ते तनाव के बीच आया है। मई सात को भारत ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया, जिसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर(पीओके) में आतंकवादी बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया गया।पाकिस्तान ने ऑपरेशन बुनियान-उल-मरसूस शुरू करके जवाबी कार्रवाई की, जिसमें भारतीय सैन्य प्रतिषनों पर मिसाइल हमले किए गए। तनाव जारी रहने के कारण केन्द्र ने कई शहरों में हवाई अड्डे बंद करने की अवधि 14 मई तक बढ़ा दी है और डिजिटल प्लेटफार्मों पर उसकाने वाली सामग्री को नियंत्रित करने के लिए उपाय किए हैं।
Comment List