शराबबंदी को प्रभावी तरीके से लागू करने के लिए करें कार्रवाई : नीतिश कुमार ने अधिकारियों को दिए निर्देश, कहा- शराबबंदी से पुरूष और महिलाएं दोनों खुश
नीरा स्वास्थ्य के लिए उपयोगी एवं स्वादिष्ट होता है
नीरा के संग्रह, बिक्री, नीरा के उत्पादों की बिक्री को बढ़ावा देने के लिये प्रोत्साहित करें ताकि इससे जुड़े लोगों के आय का स्रोत सृजित हो सके।
पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को शराबबंदी को प्रभावी ढंग से लागू करने करने के लिए समुचित कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। कुमार ने शनिवार को यहां एक, अणे मार्ग स्थित संकल्प में मद्य निषेध तथा विधि व्यवस्था की उच्चस्तरीय समीक्षा के लिए आयोजित बैक में अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मद्य निषेध को प्रभावी ढंग से लागू करने करने के लिये समुचित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि शराबबंदी के पूर्व लोग शराब पीकर अपनी सारी कमाई उड़ा देते थे, आज वही पैसा दूसरे काम में लग रहा है। इससे उनके परिवार की आर्थिक स्थिति में सुधार हो रहा है। साथ ही समाज में शांति और भाईचारे का माहौल बना है। शराबबंदी से पुरूष और महिलायें दोनों खुश हैं। मुख्यमंत्री ने नीरा का उत्पादन एवं बिक्री बढ़ाने का निर्देश देते हुए कहा कि नीरा स्वास्थ्य के लिए उपयोगी एवं स्वादिष्ट होता है।
नीरा के संग्रह, बिक्री, नीरा के उत्पादों की बिक्री को बढ़ावा देने के लिये प्रोत्साहित करें ताकि इससे जुड़े लोगों के आय का स्रोत सृजित हो सके। शराबबंदी के बेहतर क्रियान्वयन के लिये लोगों के बीच लगातार जागरूकता अभियान चलाते रहें। कुमार ने कहा कि शराब के सेवन से होने वाली हानियों एवं बीमारियों के बारे में लोगों को जागरूक करें। उन्होंने कहा कि ताड़ी के व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए वैकल्पिक रोजगार सृजन के लिए समुचित कार्रवाई सुनिश्चित करें।
Comment List