नए साल में हवाई सफर हुआ महंगा! एयर इंडिया ने महाराजा क्लब के गोल्ड और प्लेटिनम किट में किए बदलाव
हवाई सफर महंगा
नए साल में एयर इंडिया ने अपने महाराजा क्लब के गोल्ड और प्लेटिनम किट नियमों में बदलाव किए हैं, जिससे हवाई यात्रा महंगी होगी। प्रीमियम सदस्यों के लिए लाभ और सुविधाओं को पुनर्गठित किया गया है।
नई दिल्ली। टाटा समूह की विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया ने नये साल के मौके पर अपने गोल्ड और प्लेटिनम किटों में बदलाव की घोषणा की है। एयरलाइन ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि जो यात्री गोल्ड और प्लेटिनम स्टेटस के लिए योग्यता हासिल करते हैं उन्हें यात्रा के दौरान ये किट प्रदान किये जाते हैं। महाराजा क्लब प्लेटिनम वेलकम किट में एक लेदर फोलियो, सदस्यता कार्ड, फ्रिज मैगनेट, विशेष तौर पर तैयार दो लगेज टैग, पासपोर्ट होल्डर, विशेष ताश के पत्ते और स्मारक पीतल का मेडल प्रदान किया जायेगा।
महाराजा क्लब गोल्ड वेल्कम किट में सदस्यता कार्ड, विशेष तौर पर तैयार दो लगेज टैग और एक्रिलिक टी कोस्टर होगा। महाराजा क्लब में चार स्तर होते हैं- रेड, सिल्वर, गोल्ड और प्लेटिनम। यात्री जितनी यात्रा करते हैं उस हिसाब से उन्हें टीयर प्वाइंट मिलते हैं। कुल 30 हजार टीयर प्वाइंट पर गोल्ड कार्ड और 45 हजार टीयर प्वाइंट पर प्लेटिनम कार्ड मिलता है। स्टार अलायंस में शामिल दूसरी विमान सेवा कंपनियों से यात्रा करने पर भी टीयर प्वाइंट मिलते हैं।

Comment List