मुख्यमंत्री कल से करेंगे बजट पूर्व संवाद की शुरुआत, चार दिन तक विभिन्न वर्गों से करेंगे चर्चा

कर्मचारी संगठन अपनी मांगें और सुझाव मुख्यमंत्री के समक्ष रखेंगे

मुख्यमंत्री कल से करेंगे बजट पूर्व संवाद की शुरुआत, चार दिन तक विभिन्न वर्गों से करेंगे चर्चा

भजन लाल शर्मा शुक्रवार से बजट पूर्व संवाद की शुरुआत करेंगे। यह संवाद कार्यक्रम चार दिन तक चलेगा, जिसमें मुख्यमंत्री समाज के विभिन्न वर्गों के प्रतिनिधियों से सीधे संवाद कर उनके सुझाव और अपेक्षाएं जानेंगे। सरकार का उद्देश्य आगामी बजट को अधिक समावेशी, जनहितैषी और सभी वर्गों की आवश्यकताओं के अनुरूप बनाना।

जयपुर। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा शुक्रवार से बजट पूर्व संवाद की शुरुआत करेंगे। यह संवाद कार्यक्रम चार दिन तक चलेगा, जिसमें मुख्यमंत्री समाज के विभिन्न वर्गों के प्रतिनिधियों से सीधे संवाद कर उनके सुझाव और अपेक्षाएं जानेंगे। सरकार का उद्देश्य आगामी बजट को अधिक समावेशी, जनहितैषी और सभी वर्गों की आवश्यकताओं के अनुरूप बनाना है। इस संवाद की शुरुआत 9 जनवरी से होगी। पहले दिन मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) में कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। इस दौरान कर्मचारियों से जुड़े वेतन, सेवा शर्तों, पदोन्नति, पेंशन और अन्य कल्याणकारी मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है। कर्मचारी संगठन अपनी मांगें और सुझाव मुख्यमंत्री के समक्ष रखेंगे।

इसके बाद 11 जनवरी को मुख्यमंत्री युवाओं से संवाद करेंगे। इस बैठक में शिक्षा, रोजगार, कौशल विकास, स्टार्टअप और प्रतियोगी परीक्षाओं से जुड़े विषय प्रमुख रूप से उठाए जाएंगे। युवाओं की अपेक्षाओं को बजट में शामिल करने पर सरकार विशेष ध्यान देगी। वहीं 12 जनवरी को मुख्यमंत्री किसानों से संवाद करेंगे। इस बैठक में कृषि, सिंचाई, फसल बीमा, समर्थन मूल्य, कृषि आधारित उद्योगों और ग्रामीण विकास से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होगी। मुख्यमंत्री किसानों की समस्याओं को सुनकर उनके समाधान के लिए बजट में प्रावधान करने पर विचार करेंगे। बजट पूर्व यह संवाद राज्य सरकार की जनभागीदारी आधारित नीति को दर्शाता है, जिससे आमजन की आवाज सीधे बजट निर्माण प्रक्रिया तक पहुंचेगी।

Post Comment

Comment List

Latest News

गृह मंत्रालय के सामने तृणमूल का धरना : हिरासत में 8 सांसद, सरकार पर लगाया जांच एजेंसी के दुरुपयोग का आरोप  गृह मंत्रालय के सामने तृणमूल का धरना : हिरासत में 8 सांसद, सरकार पर लगाया जांच एजेंसी के दुरुपयोग का आरोप 
पश्चिम बंगाल में ईडी की छापेमारी के विरोध में 8 तृणमूल कांग्रेस सांसदों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया।...
डोनाल्ड ट्रम्प की ईरान को चेतावनी : प्रदर्शनकारियों को मारने पर हमला करेगा अमेरिका, चुकानी होगी भारी कीमत
छोटी मछलियां पकड़ रहे, मगरमच्छों पर नहीं हो रही कार्रवाई
ब्यावर में नकली घी व तेल के दो गोदाम सीज : ब्रांड के नकली घी एवं तेल बनाने का अवैध कारोबार परवान पर, दो माल भरे वाहन भी जब्त
35 हजार की एवज में लिंग परीक्षण : दलाल व आईवीएफ सेंटर संचालिका गिरफ्तार, डॉक्टर ने 30 हजार रुपए लेने के बाद बताई रिपोर्ट
दिल्ली में शीतलहर चलने से ठंड का प्रकोप : बहुत खराब श्रेणी में एक्यूआई, कई इलाकों में छाई धुंध की परत
शाहरुख खान की फिल्म ‘किंग’ का हिस्सा बनना मेरे लिए बहुत बड़ी बात है : अक्षय ओबेरॉय