आईकेजे केयर फाउंडेशन ने बेसिक हैल्थ चेकअप कैंप लगाया
सभी ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया
कोई भी व्यक्ति बीमार नहीं होना चाहता, लेकिन अपने स्वास्थ्य के प्रतिबरती गई लापरवाही में आप अनेकों गंभीर बिमारियों को निमंत्रण दे सकते हैं।
चंडीगढ़। दिविसा हर्बल्स प्रा.लि. और आईकेजे केयर फांउडेशन ने आईडीएफसी फस्ट बैंक के सहयोग से एसआरएल डायग्नोस्टिक द्वारा मुफ्त बेसिक हैल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें सभी ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। हैल्थ चेकअप के दौरान बिमारियों से बचाव के टिप्स दिए गए व ब्लड सेंपल लिए गए। जानकारी देते हुए आईकेजे केयर की चेयरपर्सन राधिका चीमा ने कहा कि हमारा स्वास्थ्य हमारी सबसे बड़ी दौलत है और यह तभी संभव हो सकता है जब हम अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होंगे। कोई भी व्यक्ति बीमार नहीं होना चाहता, लेकिन अपने स्वास्थ्य के प्रतिबरती गई लापरवाही में आप अनेकों गंभीर बिमारियों को निमंत्रण दे सकते हैं। वहीं दिविसा हर्बल्स प्राइवेट लिमिटेड के फाउंडर डॉ. संजीव ने भी उपस्थितलोगों कोस्वस्थरहने के टिप्स दिए।
उल्लेखनीय है कि बितनेस टाइकून, निवेशक, समाजसेवी एवं युवा उद्यमियों श्रेणी में अग्रिम पंक्ति में आताहै, जिन्होंने आयुर्वेद कोघर-घर तक पहुंचाने का काम कियाहै। ब्रांड मशीन के नाम से मशहूर डॉ. संजीव ने अपने अथक प्रयासों से आयुर्वेदिक डॉ. ऑर्थो, रूप मंत्रा, सगी सहेली, पेट सफा, एक्यूमॉस, इचकू, आई मंत्रा, बैड मैन जैसे ब्रांडस को बनाया हैं। इनके भारतीय उत्पादों ने अंतरराष्ट्रीय उत्पादों को टक्कर दी है और प्रतिष्ठित हस्तियों ने इनकी सराहाना भी की है।

Comment List