CES 2026 : Infinix ने दिखाया Note 60 Series का टेक्नोलॉजी रोडमैप, सेटेलाइट से कॉल-मैसेज का मिलेगा सपोर्ट
Satellite Calling और Messaging की खासियत
CES 2026 में Infinix ने अपनी अपकमिंग Note 60 Series पेश की। स्मार्टफोन में Satellite Calling और Messaging सपोर्ट, एडवांस्ड कूलिंग सिस्टम, नया विजुअल डिजाइन और AI-बेस्ड मॉड्यूलर इकोसिस्टम मिलेगा। यह फीचर पृथ्वी की दो-तिहाई सतह को कवर करेगा, 4kbps ट्रांसमिशन से कॉल और मैसेजिंग संभव बनाएगा, और नेटवर्क व सैटेलाइट के बीच ऑटो स्विच करेगा।
मुंबई। CES 2026 में Infinix ने अपनी अपकमिंग Note 60 Series की झलक दिखाई। कंपनी ने सैटेलाइट कम्युनिकेशन, एडवांस्ड कूलिंग सिस्टम, नया विजुअल डिजाइन और AI-बेस्ड मॉड्यूलर इकोसिस्टम जैसी नई टेक्नोलॉजी पेश कीं, जो आने वाले स्मार्टफोन्स में देखने को मिल सकती हैं।
Satellite Calling और Messaging की खासियत :
Infinix Note 60 Series को कंपनी का पहला कंज्यूमर-ग्रेड स्मार्टफोन बताया जा रहा है, जिसमें Satellite Calling और Messaging सपोर्ट मिलेगा। यह सिस्टम पृथ्वी की करीब दो-तिहाई सतह को कवर करेगा और 4kbps ट्रांसमिशन के जरिए दो-तरफा कॉलिंग व मैसेजिंग संभव बनाएगा। खास बात यह है कि इसके लिए किसी अलग रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं होगी और फोन नेटवर्क व सैटेलाइट के बीच ऑटोमैटिक स्विच कर सकेगा। कंपनी के मुताबिक यह फीचर रिमोट एरिया और नेटवर्क डेड जोन में भी कनेक्टिविटी बनाए रखने में मदद करेगा।

Comment List