एचएमएसआई ने बेची 5 लाख से अधिक युनिट्स
बुकिंग्स शुरू करने की घोषणा की
कंपनी ने सितम्बर 2023 के दौरान डोमेस्टिक मार्केट में 4,91,802 युनिट्स बेची, वहीं निर्यात में 19% की बढ़ोतरी दर्ज करते हुए 35,196 युनिट्स बेची।
गुरुग्राम। त्योहारों के सीजन की शुरुआत के साथ होण्डा मोटरसाइकिल एण्ड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने सितम्बर 2023 में 5 लाख युनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है-जो वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए अधिकतम है। सितम्बर 2022 से दो फीसदी बढ़ोतरी दर्ज करते हुए होण्डा ने साल के इस महीने में कुल 5,26,998 युनिट्स बेची हैं। कंपनी ने सितम्बर 2023 के दौरान डोमेस्टिक मार्केट में 4,91,802 युनिट्स बेची, वहीं निर्यात में 19% की बढ़ोतरी दर्ज करते हुए 35,196 युनिट्स बेची।
कॉर्पोरेट: एचएमएसआई ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2023-24 के लिए 11 महीनों की अवधि के लिए भारत के सबसे पुराने और सबसे प्रतिष्ठित फुटबॉल क्लब्स में से एक मोहन बागान सुपर जायन्ट्स (एमबीएसजी) के साथ एसोसिएट स्पॉन्सर के रूप में साझेदारी की घोषणा की। प्रीमियम मोटरसाइकिल गोल्ड विंग टूर का लॉन्च किया और इसकी बुकिंग्स शुरू करने की घोषणा की।

Comment List