एनपीसीआई एक जनवरी को सेकेंडरी-मार्केट के लिए यूपीआई शुरू करेगा
जिरोधा, एक्सिस सहित अन्य स्टॉक ब्रोकर में जल्द मिलेगी यह सर्विस
एनपीसीआई ने बताया कि जिरोधा, एक्सिस बैंक, यस बैंक, पेटीएम और फोनपे सहित अन्य स्टॉकब्रोकर व यूपीआई इनेबल ऐप्स अभी सर्टिफिकेशन स्टेज में हैं और जल्द ही यह बीटा फेज में शामिल होंगे।
नवज्योति,नई दिल्ली। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन आॅफ इंडिया (एनपीसीआई) एक जनवरी 2024 को सेकेंडरी मार्केट के लिए यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी यूपीआई लाँच करेगा। इसके बाद इन्वेस्टर्स यूपीआई के जरिए पेमेंट करके शेयर्स खरीद सकेंगे। अभी इनिशियल पब्लिक आॅफरिंग यानी (आईपीओ) की बिडिंग में यूपीआई के जरिए पेमेंट कर पाते हैं। जब आईपीओ के लिए अप्लाय करते हैं तो उसका पैसा इन्वेस्टर्स के अकाउंट में ही ब्लॉक हो जाता है और जब शेयर्स इश्यू होते हैं तब अमाउंट डेबिट होता है। इसी तरह सेकेंडरी मार्केट यानी शेयर बाजार में यह सर्विस शुरू होने के बाद स्टॉक्स खरीदने पर उसका जितना भी अमाउंट होगा वह आपके अकाउंट में ब्लॉक हो जाएगा। इसके बाद जब उसी दिन सेटलमेंट होगा तो इन्वेस्टर्स के अकाउंट से पैसा डेबिट हो जाएगा। एनपीसीआई ने बताया कि क्लियरिंग कॉरपोरेशन, स्टॉक एक्सचेंज, डिपॉजिटरी, स्टॉकब्रोकर, बैंक और यूपीआई ऐप सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों के साथ मिलकर इक्विटी कैश सेगमेंट के लिए बीटा वर्जन में पेमेंट सर्विस पेश किया जाएगा। शुरुआत में यह सर्विस सीमित कस्टमर्स के लिए अवेलेबल होगी।
एचडीएफसी-आईसीआईसीआई की सर्विस
एनपीसीआई ने बताया कि इस बीटा लाँच को ब्रोकरेज ऐप ग्रो फैसिलिएट कर रहा है। भीम, ग्रो और यस पे नेक्स्ट के जरिए सेकेंडरी मार्केट में यूपीआई ऐप सर्विस मिलेगी। शुरुआत में एचडीएफसी बैंक और आईसी आईसीआई बैंक के कस्टमर्स इस सर्विस को यूज कर पाएंगे। इसके अलावा एचडीएफसी बैंक, एएसबीसी, आईसीआईसीआई बैंक और यस बैंक क्लियरिंग कॉर्पोरेशन और एक्सचेंजों के लिए स्पॉन्सर बैंक के रूप में काम करेंगे।
जिरोधा, एक्सिस सहित अन्य स्टॉक ब्रोकर में जल्द मिलेगी यह सर्विस
एनपीसीआई ने बताया कि जिरोधा, एक्सिस बैंक, यस बैंक, पेटीएम और फोनपे सहित अन्य स्टॉकब्रोकर व यूपीआई इनेबल ऐप्स अभी सर्टिफिकेशन स्टेज में हैं और जल्द ही यह बीटा फेज में शामिल होंगे।
दुनिया में यह पहला कदम
भारतीय फिनटेक कंपनी सीआरईडी के फाउंडर कुणाल शाह ने कहा कि सेकेंडरी मार्केट में यूपीआई के आने की खबर भारत के लिए एक बड़ा क्षण है। इस कदम से पैसों की स्पीड बढ़ जाएगी और भारत के स्टॉक एक्सचेंजों के लिए सेम डे सेटलमेंट करने में मदद मिलेगी। यह दुनिया में अपनी तरह का पहला कदम है।

Comment List