dinosaur fossil found from sahanstra river
भारत 

सहनस्त्रा नदी से मिला डायनासोर का जीवाश्म : डायनासोर के सींग और आंशिक पंख मौजूद, इसका मिलना बहुत महत्वपूर्ण

सहनस्त्रा नदी से मिला डायनासोर का जीवाश्म : डायनासोर के सींग और आंशिक पंख मौजूद, इसका मिलना बहुत महत्वपूर्ण शिवालिक पहाड़ियों से निकली सहनस्त्रा नदी के किनारे से ट्राईशेरा टोप्स प्रजाति के डायनासोर का जीवाश्म मिला है। पर्यावरणविद् डा. उमर अली सैफ ने आज इस बारे में जानकारी दी कि डायनासोर के नाक के सींग और आंशिक पंख मौजूद हैं। जिसकी लंबाई 46 सेंटीमीटर, मोटाई चार सेंटीमीटर और चौड़ाई नौ सेंटीमीटर से साढ़े पंद्रह सेंटीमीटर और अंतिम सिरे में आठ सेंटीमीटर है। मई महीने में इसी का अंडा मिला था, जिसकी लंबाई 19 सेंटीमीटर, चौड़ाई साढ़े सात सेंटीमीटर और आयतन 444 सेंटीमीटर और लंबाई एवं चौड़ाई का अनुपात ढाई सेंटीमीटर है।
Read More...

Advertisement