इंडियन फुटबॉल लीग की घोषणा, विदेशी लीग की तर्ज पर अब क्लबों के हाथ में होगा संचालन
दो चरण में होगा आयोजन
इंडियन फुटबॉल लीग (आईएफएल) नामक नई राष्ट्रीय लीग की घोषणा की गई, जिसका संचालन सीधे क्लब करेंगे। गवर्निंग काउंसिल में सभी क्लबों के प्रतिनिधि होंगे। राजस्थान यूनाइटेड के चेयरमैन केके टाक को अहम जिम्मेदारी मिली। लीग दो चरणों में खेली जाएगी और पहला सीजन 21 फरवरी से शुरू होने की संभावना है।
जयपुर। भारतीय फुटबॉल में एक नई पहल की शुरूआत हुई। इंडियन फुटबॉल लीग नाम की एक नई राष्ट्रीय फुटबॉल लीग (आईएफएल) की घोषणा की गई है। इस लीग की खास बात यह है कि इसका संचालन सीधे तौर पर फुटबॉल क्लबों के हाथों में होगा। लीग की गवर्निंग काउंसिल में हर भाग लेने वाले क्लब का एक प्रतिनिधि शामिल होगा। सभी अहम फैसले इसी काउंसिल के जरिए लिए जाएंगे। इसमें लीग का संचालन, नियम, आर्थिक मामले और फुटबॉल विकास से जुड़े विषय शामिल होंगे।
राजस्थान के टाक को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी :
राजस्थान यूनाइटेड फुटबॉल क्लब के चेयरमैन केके टाक को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपते हुए उन्हें लीग की गवर्निंग काउंसिल और मैनेजिंग कमेटी में शामिल किया गया है। केके टाक ने नई पहल का स्वागत करते हुए इसे देश में क्लब फुटबाल के विकास की दिशा में ऐतिहासिक और परिवर्तनकारी कदम बताया।
दो चरण में होगा आयोजन :
क्लबों ने आई-लीग का नाम बदलकर इंडियन फुटबॉल लीग करने का प्रस्ताव रखा। नए फॉर्मेट के तहत सीजन दो चरणों में खेला जाएगा। स्टेज- 1 (लीग स्टेज) में सभी क्लब सिंगल-लेग राउंड-रॉबिन प्रारूप में एक-दूसरे से मुकाबला करेंगे। इसके बाद स्टेज- 2 में लीग को दो हिस्सों में बांटा जाएगा। शीर्ष छह टीमें होम एंड अवे चैंपियनशिप राउंड में खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी, जबकि निचले पांच क्लब रेलिगेशन राउंड में उतरेंगे। लीग के पहले सीजन की शुरूआत 21 फरवरी से होने की संभावना है।

Comment List