पहली बार टेस्ट फॉर्मेट में होंगे सीसीएल के टी-20 मैच
क्रिकेट के मैदान पर चौके-छक्के जमाएंगे फिल्मी सितारे
सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग के मुकाबले पहली बार नये फॉर्मेट में होंगे। टी-20 मैचों को इस बार टेस्ट मैच के फॉर्मेट में खेला जाएगा।
जयपुर। फिल्मी पर्दे पर अपनी अदाकारी से लोगों का दिल जीतने वाले फिल्मी सितारे अब क्रिकेट के मैदान पर चौके-छक्के लगाते नजर आएंगे। सुनील शेट्टी, रितेश देशमुख, सोनू सूद, जिमी शेरगिल, आयुष्मान खुराना और मनोज तिवारी समेत सौ से ज्यादा विभिन्न भाषाओं के फिल्मी सितारे 25 और 26 फरवरी को यहां सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले जाने वाले सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग मुकाबलों में गुलाबी नगर के क्रिकेट प्रेमियों के लिए आकर्षण का केन्द्र बनेंगे, वहीं संगीत की धुन पर कई बॉलीवुड एक्ट्रेस और सिंगर खिलाड़ियों को चीयरअप करते नजर आएंगे।
पहली बार नये फॉर्मेट में होंगे मैच
सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग के मुकाबले पहली बार नये फॉर्मेट में होंगे। टी-20 मैचों को इस बार टेस्ट मैच के फॉर्मेट में खेला जाएगा। लीग के संस्थापक और प्रबंध निदेशक विष्णुवर्धन इंदुरी के अनुसार मैच 10 ओवर को दो पारियों में खेले जाएंगे। उन्होंने कहा कि नया प्रारूप ज्यादा मनोरंजक और रोमांचक होगा, जहां लीग की आठ टीमें खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी।
Comment List