रोहन राजभर के शतक से चम्बल स्पोर्ट्स ने सबा क्लब को हराया
सबा क्लब को 143 रनों से पराजित किया
रोहन राजभर की शानदार शतकीय पारी की बदौलत चम्बल स्पोर्ट्स क्लब ने केएल सैनी ए डिवीजन लीग क्रिकेट मुकाबले में सबा क्लब को 143 रनों से पराजित कर दिया।
जयपुर। रोहन राजभर की शानदार शतकीय पारी की बदौलत चम्बल स्पोर्ट्स क्लब ने केएल सैनी ए डिवीजन लीग क्रिकेट मुकाबले में सबा क्लब को 143 रनों से पराजित कर दिया। चम्बल स्पोर्ट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट पर 330 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। रोहन राजभर ने 145 गेंदों पर 9 चौके और छह छक्के लगाते हुए 150 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। इसके अलावा भुवन शर्मा ने 38, तोषित भाटिया ने 31 और अक्षय ताखर ने नाबाद 30 रनों का योगदान दिया।
सबा क्लब के सार्थक त्यागी ने दो तथा मेहुल सिंह, आयुष आमेरिया, नावेद खान और नीति राज ने एक-एक विकेट लिया। जवाबी पारी में सबा क्लब की टीम 39.5 ओवर में 187 रनों पर ऑल आउट हो गई। आदित्य वाधवा ने 41, मोहम्मद सैफ ने 34, यथार्थ भारद्वाज ने 33 और नावेद खान ने 23 रन बनाए। चम्बल स्पोर्ट्स के मिहित अग्रवाल ने तीन तथा अक्षय ताखर और आर्यन जैन ने दो-दो विकेट लिए। शनिवार को राजस्थान यूथ क्लब और नीरजा मोदी एकेडमी के मध्य मैच खेला जाएगा।
Comment List