चम्बल स्पोर्ट्स ने जयपुर ब्लूज को 3 विकेट से हराया
केएल सैनी स्टेडियम पर चम्बल स्पोर्ट्स ने टॉस जीत क्षेत्ररक्षण चुना
हार्दिक कुक्कड़ के अर्द्धशतक और मिहित अग्रवाल और यश पांडे की घातक गेंदबाजी की बदौलत चम्बल स्पोर्ट्स ने गुरुवार को ए डिवीजन लीग में जयपुर ब्लूज को 3 विकेट से हराया।
जयपुर। हार्दिक कुक्कड़ (62) के अर्द्धशतक और मिहित अग्रवाल (31 पर 3) और यश पांडे (42 पर 3) की घातक गेंदबाजी की बदौलत चम्बल स्पोर्ट्स ने गुरुवार को ए डिवीजन लीग में जयपुर ब्लूज को 3 विकेट से हराया। केएल सैनी स्टेडियम पर चम्बल स्पोर्ट्स ने टॉस जीत क्षेत्ररक्षण चुना। जयपुर ब्लूज ने सचिन जाट (79) और लखन भारती (54) के अर्द्धशतकों की मदद से 47.2 ओवर में 256 रन बनाए। जवाब में चम्बल स्पोर्ट्स ने 49.3 ओवर में 7 विकेट पर 259 रन बना जीत दर्ज की।
जयपुर ब्लूज के लिए मेहुल पारीक ने 31 पर 3 व राहुल चौधरी ने 40 रन पर 2 विकेट लिए। ए डिवीजन लीग में सुराणा एकेडमी और राजीव गांधी क्लब के मध्य मैच खेला जाएगा।
Comment List