जयपुर जिला टेबल टेनिस में देवांश ने जीता पुरुष वर्ग का खिताब
जयपुर जिला टेबल टेनिस प्रतियोगिता में जीता खिताब
देवांश मुद्गल ने फाइनल मुकाबले में अबीर लीला को 4-2 से पराजित कर यहां शुरू हुई जयपुर जिला टेबल टेनिस प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग का खिताब जीत लिया।
जयपुर। देवांश मुद्गल ने फाइनल मुकाबले में अबीर लीला को 4-2 से पराजित कर यहां शुरू हुई जयपुर जिला टेबल टेनिस प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग का खिताब जीत लिया। सेमी फाइनल में देवांश ने हर्षवर्धन को 4-3 से और अबीर ने अमन माथुर को 4-1 से हरा फाइनल में जगह बनाई थी। महिला एकल में नंदिनी नागौरी ने मानविका सिंह को 3-0 से और समृद्धि व्यास ने अनुष्का को 3-1 से हरा फाइनल में प्रवेश किया। यूथ अंडर-19 गर्ल्स में समृद्धि व्यास ने राधिका को 3-1 से और समायरा शर्मा ने प्रत्युषा को 3-0 से पराजित कर फाइनल में स्थान बनाया।
अंडर-17 गर्ल्स में समृद्धि व्यास ने आदिश्री दासुंदी को 3-0 से और नवधा सिंह नेगी ने मानविका सिंह को 3-1 से हरा खिताबी मुकाबले में जगह बनाई। अंडर- 17 बॉयज में हर्षवर्धन ने समृद्ध बागड़ा को 3-1 से और तुषार रामचंदानी ने नैतिक वीर को 3-1 से, अंडर-19 बॉयज में हर्षवर्धन ने शिवम शर्मा को 3-0 से और हर्षवर्धन ने अरिंजय कुच्छल को 3-0 से हरा फाइनल में जगह बनाई।
Comment List