आईपीएल 2025 : पंजाब की लगातार दूसरी जीत, लखनऊ सुपर जायंट्स को 8 विकेट से हराया
इस जीत से पंजाब अंक तालिका में चार अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई
पंजाब किंग्स ने आईपीएल-2025 के 13 वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को आसानी से 8 विकेट से पराजित कर अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की।
लखनऊ। अर्शदीप सिंह (43 पर 3) की शानदार गेंदबाजी के बाद प्रभसिमरन सिंह (69 रन), कप्तान श्रेयस अय्यर (अवि. 52 रन) और नेहल वढ़ेरा (अवि. 43 रन) की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत पंजाब किंग्स ने आईपीएल-2025 के 13 वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को आसानी से 8 विकेट से पराजित कर अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की। लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 171 रन बनाए।
जवाब में पंजाब ने 16.2 ओवर में 2 विकेट पर 177 रन बना लगातार दूसरी जीत दर्ज की। इस जीत से पंजाब अंक तालिका में चार अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की शुरुआत अच्छी नहीं रही। राठी ने सलामी बल्लेबाज प्रियांश (8) को शार्दुल के हाथों लपकवा पवेलियन लौटाया। इसके बाद प्रभसिमरन और कप्तान श्रेयस अय्यर ने धुंआधार बल्लेबाजी करते हुए पंजाब का स्कोर 100 रनों के पार पहुंचाया। राठी ने प्रभसिमरन को रवि बिश्नोई के हाथों लपकवा इस जोड़ी को जुदा किया।
Comment List