जयपुर सर्किल टीम ने जीता रजत
टीम ने प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाई
जयपुर सर्किल की ओर से अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी कप्तान रामावतार सिंह जाखड़ , प्रभु लाल जाट, अनिल शर्मा, अशोक, ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया
जयपुर। जयपुर सर्किल टीम ने लखनऊ में आयोजित एसबीआई इंटर सर्किल वालीबाल प्रतियोगिता में रजत पदक जीता। जयपुर सर्किल टीम के मैनेजर विनय कुमार भल्ला ने बताया कि जयपुर सर्किल टीम ने प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाई लेकिन खिताबी मुकाबले में जयपुर टीम को त्रिवेन्द्रम सर्किल के हाथों 25-22, 20-25, 18-25, 16-25 से हार के साथ रजत पदक से संतोष करना पड़ा। जयपुर सर्किल की ओर से अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी कप्तान रामावतार सिंह जाखड़ , प्रभु लाल जाट, अनिल शर्मा, अशोक, ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया।
रजत पदक विजेता टीम : रामावतार सिंह जाखड़ (कप्तान), प्रभु लाल जाट, अनिल शर्मा, अशोक चौधरी, राम किशन भामू, सुभाष, अरुण चोटिया, राघव सिंघल, नितिन बिजारनिया, हुकुम सिंह, हेमराज सोनवाल।
Comment List