मोहम्मद हबीब को रेलवे की विद्युत विभाग टीम की कप्तानी
कप्तान बनाया गया
ऑफ स्पिनर मोहम्मद हबीब को रेलवे के अंतर विभाग क्रिकेट टूर्नामेंट में विद्युत विभाग टीम का कप्तान बनाया गया है।
जयपुर। ऑफ स्पिनर मोहम्मद हबीब को रेलवे के अंतर विभाग क्रिकेट टूर्नामेंट में विद्युत विभाग टीम का कप्तान बनाया गया है। रमन उपकप्तान की भूमिका निभाएंगे।
विद्युत विभाग की घोषित टीम इस प्रकार है- मोहम्मद हबीब (कप्तान), रमन(उपकप्तान), फारूक, पवन, दुष्यंत, भुवनेश्वर, मंजूर, राजेश मीना, पराग मीना, राकेश गुज्जर, अजय, लोकेश, लवजी, सत्यनारायण, बाबुलाल मीना, भाग चंद, गोबिंद, सुनील सैनी, रमजान व शब्बीर हुसैन (कोच)।
Related Posts
Post Comment
Latest News
16 Feb 2025 18:55:46
उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने शाहपुरा में पूज्य संत नारायण दास जी महाराज की तपोस्थली खोजी पीठ त्रिवेणी धाम में...
Comment List