पेरिस ओलंपिक-2024 : ओलंपियन बजरंग और रवि चयन ट्रायल में हारे
रोहित ने बजरंग को 9-1 से हराया
ओलंपियन बजरंग पूनिया और रवि दहिया का पेरिस ओलंपिक में खेलने का सपना टूटा, दोनों पहलवान अंतरराष्ट्रीय चयन ट्रायल के लिए हुए अपने-अपने मुकाबलों में हारने के बाद पेरिस ओलंपिक क्वालीफिकेशन की दौड़ से बाहर हो गए हैं।
नई दिल्ली। ओलंपियन बजरंग पूनिया और रवि दहिया का पेरिस ओलंपिक में खेलने का सपना टूटा, दोनों पहलवान अंतरराष्ट्रीय चयन ट्रायल के लिए हुए अपने-अपने मुकाबलों में हारने के बाद पेरिस ओलंपिक क्वालीफिकेशन की दौड़ से बाहर हो गए हैं।
रोहित ने बजरंग को 9-1 से हराया
बजरंग पूनिया को पुरुषों के फ्रीस्टाइल 65 किग्रा सेमीफाइनल में रोहित कुमार से 1-9 से हार मिली। इससे पहले वह रविंदर के खिलाफ संघर्षपूर्ण मुकाबले में जीते थे। सेमीफाइनल में हारने के बाद पूनिया गुस्से में तुरंत भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) केंद्र से चले गए। राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) के अधिकारियों ने पूनिया के डोप नमूने लेने की प्रयास किया लेकिन वह तीसरे-चौथे स्थान के मुकाबले के लिए भी नहीं रूके।
दहिया नजदीकी मुकाबले में हारा
वहीं पुरुष 57 किग्रा वर्ग मुकाबले में टोक्यों ओलंपिक के रजत पदक विजेता रवि दहिया को अमन सेहरावत 13-14 से हार का सामना करना पड़ा। अमन ने आखिरी मिनट में दहिया के दबदबे को खत्म करते हुए मुकाबला जीता।
Comment List