हनुमान बेनीवाल का शेखर दमामी की हत्या पर भजनलाल सरकार पर हमला, दलितों पर अत्याचार रोकने में नाकाम रही सरकार
कानूनी कार्रवाई कर मृतक के परिजनों को आर्थिक पैकेज दे
साथ ही बेनीवाल ने जालोर के सायला में बजरी से भरे डंपर के बाइक को टक्कर मारने से सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत घटना पर दुख जताते हुए प्रकरण में न्यायोचित कार्रवाई करने और आर्थिक पैकेज देने की मांग की है।
जयपुर। आरएलपी प्रमुख और सांसद हनुमान बेनीवाल ने सिरोही जिले के शिवंगज में दलित युवक शेखर दमामी का अपहरण करके हत्या करने के प्रकरण में भजनलाल सरकार पर हमला बोला है। बेनीवाल ने कहा है कि प्रदेश में दलितों पर बढ़ते अत्याचार के बावजूद भाजपा सरकार अपराधों को रोकने में नाकाम नजर आ रही है। सरकार घटना में संलिप्त आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई कर मृतक के परिजनों को आर्थिक पैकेज दे।
साथ ही बेनीवाल ने जालोर के सायला में बजरी से भरे डंपर के बाइक को टक्कर मारने से सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत घटना पर दुख जताते हुए प्रकरण में न्यायोचित कार्रवाई करने और आर्थिक पैकेज देने की मांग की है।
Comment List