क्यों ना लगे जाम? जंक्शन के अंदर रेल और बाहर थड़ी ठेलों और ई-रिक्शों की रेलमपेल
जाम के हालात बना दिए
शहर के मुख्य जंक्शन के बाहर मुख्य दरवाजा थड़ी, ठेलों और ई-रिक्शाओं से अटा पड़ा रहता है।
जयपुर। जयपुर शहर में थड़ी, ठेले और ई-रिक्शाओं ने जाम के हालात बना दिए हैं। मजे की बात यह है कि इनसे यातायात जाम होता है, लेकिन जिम्मेदारों को वह दिखता ही नहीं है। शहर के मुख्य जंक्शन के बाहर मुख्य दरवाजा थड़ी, ठेलों और ई-रिक्शाओं से अटा पड़ा रहता है। यहां करीब आधा दर्जन यातायात पुलिसकर्मियों की ड्यूटी भी रहती है।
मुख्य द्वार पर सामान बेचने वाले, पूड़ी-सब्जी बेचने वाले ठेलों ने फुटपाथ को घेर रखा है। सिंधी कैम्प बस स्टैंड के आगमन और निकास द्वार पर ई-रिक्शे झुण्ड बनाकर खड़े रहते हैं, लेकिन इन्हें भी दूर खड़ा करवाने के लिए कोई जहमत नहीं उठाता। इनके अलावा गर्वमेंट हॉस्टल के पास अमरापुरा के बाहर यातायात कैंची के तौर पर निकलता है। वर्षों पुरानी इस समस्या के हालात जस के तस बने हुए हैं।
Comment List