पशुपालन विभाग की राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित,विभाग को ऊंचाई की ओर ले जाने में सभी दें अपना योगदान : डॉ. समित 

अधिकारियों को निर्देश दिए 

पशुपालन विभाग की राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित,विभाग को ऊंचाई की ओर ले जाने में सभी दें अपना योगदान : डॉ. समित 

पशुपालन विभाग के शासन सचिव डॉ. समित शर्मा ने कहा कि विभाग को ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए सभी अधिकारी कर्मचारियों से कहा कि वह सभी अपना अधिक से अधिक योगदान दें।

जयपुर। पशुपालन विभाग के शासन सचिव डॉ. समित शर्मा ने कहा कि विभाग को ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए सभी अधिकारी कर्मचारियों से कहा कि वह सभी अपना अधिक से अधिक योगदान दें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मोबाइल वेटरिनरी यूनिट का संचालन नवीन कार्य योजना के अनुसार डुअल और हाइब्रिड मोड में सुनिश्चित करें। नई कार्य योजना के अनुसार प्रत्येक एमवीयू के माध्यम से हेल्पलाइन नंबर पर प्राप्त कॉल के अनुसार पशु चिकित्सा सेवा प्रदान करने के साथ-साथ प्रतिदिन पूर्व निर्धारित कैलेण्डर के अनुसार निर्धारित राजस्व ग्राम में प्रतिदिन एक घंटे का चिकित्सा एवं स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जाए। साथ ही एमवीयू स्टाफ के साथ विभागीय पशु चिकित्सक और पशुधन सहायक की सेवाएं भी लेते हुए कार्य करना निर्धारित किया गया है।  

शासन सचिवालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मंगलवार को आयोजित राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक में डॉ. शर्मा ने कहा कि एमवीयू द्वारा चिकित्सा के बाद पशुपालक को उपचार की पर्ची आवश्यक रूप से उपलब्ध कराने के साथ ही एक प्रति पर पशुपालक के हस्ताक्षर भी लिए जाएं। संचालनकर्ता फर्मों को नियमानुसार भुगतान भी समय पर सुनिश्चित किया जाए। मंगला पशु बीमा का अधिक से अधिक पंजीकरण कराने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य 21 लाख पशुओं का बीमा कराना है इस दृष्टि से हमारी प्रगति बहुत धीमी है। अत: अधिक से अधिक पशुपालकों को इससे जोड़कर काम में तेजी लाई जाएं। वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रदेश में 500 नवीन पशु चिकित्सा उपकेंद्र खोले गए, जबकि 103 पशु चिकित्सा उपकेंद्रों को पशु चिकित्सालय में 51 पशु चिकित्सालय को प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय में तथा 25 प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय को बहुद्देशीय पशु चिकित्सालय में क्रमोन्नत किया गया है। डॉ. शर्मा ने सभी जिलों को निर्देश दिए कि 14 से 30 जनवरी तक मनाए जाने वाले पशु कल्याण पखवाड़े के दौरान विभिन्न स्तरों पर पशु चिकित्सा शिविर, पशु कल्याण गोष्ठी, पशु कल्याण जन जागृति रैली आदि का आयोजन कर जीव जंतुओं के कल्याण के प्रति जन साधारण में जागृति तथा पशु क्रूरता निवारण के लिए वातावरण निर्माण का कार्य किया जाए।

Post Comment

Comment List

Latest News

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे
सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया कि दिल्ली में केवल बीएस-4 या उससे ऊपर मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे। बीएस-3...
भारत–अर्जेंटीना कृषि सहयोग को नई मजबूती, कार्य योजना 2025-2027 पर किये हस्ताक्षर
मोदी के नेतृत्व एवं भजनलाल की मेहनत से राजस्थान कर रहा है विकास के नए आयाम स्थापित:​ डिप्टी सीएम दियाकुमारी
रेलयात्री कृपया ध्यान दें...लोकसभा में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा एलान, ज्यादा सामान ले जाने पर देना होगा इतना शुल्क, जानें पूरा मामला
बुकिंग शुरू होते ही टाटा सिएरा ने बाज़ार में मचाया तहलका: पहले ही दिन 70,000 से ज्यादा ऑर्डर कन्फर्म
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु वेल्लोर दौरे पर, श्रीपुरम स्वर्ण मंदिर में किए दर्शन
गुणवत्ता में  5 दवाएं, एक मेडिकल प्रोडक्ट फैल, बेचने पर रोक लगाई