नए आपराधिक कानूनों का हो रहा प्रभावी क्रियान्वयन, इनके प्रचार-प्रसार में राजस्थान देश का अग्रणी राज्य : भजनलाल
संसाधनों की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी
कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने और नए कानूनों को लागू करने में संसाधनों की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि नए आपराधिक कानूनों का प्रदेश में प्रभावी रूप से क्रियान्वयन किया जा रहा है। इनके प्रचार-प्रसार में राजस्थान देश का अग्रणी राज्य है। राज्य की 11 हजार से अधिक ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभाओं के माध्यम से नए कानूनों की जानकारी दी गई है। ये कानून आमजन को शीघ्र एवं सुलभ न्याय प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। सीएम सोमवार को सीएमआर पर नवीन आपराधिक कानूनों के राजस्थान में क्रियान्वयन तथा प्रचार-प्रसार के संबंध में गृह विभाग की उच्चस्तरीय बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने और नए कानूनों को लागू करने में संसाधनों की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।
अब तक 84,242 एफआईआर दर्ज
बैठक में बताया गया कि पुलिस, कारागार तथा अभियोजन विभाग और विधि विज्ञान प्रयोगशाला के 300 दक्ष कार्मिकों को मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षण दिलाकर इनके माध्यम से अब तक 69 हजार से अधिक पुलिस अधिकारियों एवं कार्मिकों को प्रशिक्षित किया जा चुका है। भारतीय न्याय संहिता के प्रावधानों के अंतर्गत अब तक लगभग 84 हजार 242 एफआईआर दर्ज की गई हैं। राज्य के सभी कारागृहों के कार्मिकों को प्रशिक्षण दिलाकर 95 कारागृहों में वीसी की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। फॉरेंसिक साइंस लैब के सुदृढ़ीकरण के लिए 4.86 करोड़ रुपए की राशि से साइबर फॉरेंसिक यूनिट तथा लगभग 3.72 करोड़ की लागत से डीएनए यूनिट का निर्माण कराया जा रहा है। साथ ही नए पदों पर भर्ती की जा रही है।
नए कानूनों पर सामान्य ज्ञान परीक्षा हो
सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि नए कानूनों के बारे में पुलिस के अनुसंधान अधिकारियों को समुचित प्रशिक्षण देने के साथ ही उन्हें स्व अध्यनन के लिए बुकलेट भी वितरित की जाए। प्रदेश के उच्च माध्यमिक विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में नए कानूनों के संबंध में सामान्य ज्ञान परीक्षा का आयोजन कराया जाए, जिससे युवाओं में इनको लेकर जागरूकता बढ़े। बैठक में संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
Comment List