रीट परीक्षा आज : 1800 पुलिसकर्मी, एक हजार से अधिक यातायातकर्मी तैनात

प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर छह पुलिसकर्मी तैनात

रीट परीक्षा आज : 1800 पुलिसकर्मी, एक हजार से अधिक यातायातकर्मी तैनात

परीक्षा पेपर डिस्पैच सेंटर व उत्तर पुस्तिका संग्रहण केंद्र पर निगरानी के लिए एडिशनल डीसीपी को लगाया गया है।

जयपुर। रीट परीक्षा को सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाने के लिए पुलिस कमिश्नरेट की ओर से पूरी तैयारी की गई है। शहर के 233 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए 1800 पुलिसकर्मियों और यातायात को संचालित कराने के लिए एक हजार से अधिक यातायात कर्मियों को तैनात किया गया है। एडीसीपी लॉ एंड ऑर्डर डॉ. रामेश्वर सिंह ने बताया कि प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर छह पुलिसकर्मियों को तैनात किया है, जिनमें दो पुरुष, दो महिला पुलिसकर्मी और दो होमगार्ड की ड्यूटी लगाई है। पूरे कमिश्नरेट क्षेत्र का नोडल अधिकारी एडीसीपी आलोक शर्मा को बनाया गया है। साथ ही कमिश्नरेट के चारों जिलों के एडिशनल डीसीपी को अपने-अपने क्षेत्र का नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी दी है। परीक्षा पेपर डिस्पैच सेंटर व उत्तर पुस्तिका संग्रहण केंद्र पर निगरानी के लिए एडिशनल डीसीपी को लगाया गया है। सीएसटी व डीएसटी की टीमों को भी फ्लाइंग स्क्वायड के साथ लगाया गया है।

यातायात के लिए 12 सौ यातायातकर्मियों को किया तैनात
एडीसीपी सिंह ने बताया कि परीक्षा के दौरान शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए 1200 पुलिस कर्मियों को तैनात किया है। रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड पर छात्रों को परेशानी नहीं हो, इसके लिए भी व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि नकल गिरोह के सदस्य किसी होटल, धर्मशाला, सराय, मुसाफिर खाने में आकर ठहर नहीं जाए, इसके लिए लगातार पुलिस सर्च कर रही है। असामाजिक तत्वों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है। जयपुर कमिश्नरेट के सीमा क्षेत्र के थानों को भी चेकिंग के लिए सक्रिय किया गया है। शहर के विभिन्न स्थानों व परीक्षा केंद्रों के आस-पास सादा वर्दी में भी पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। 

भारी वाहनों का होगा प्रवेश वर्जित
शहर में बुधवार रात 11 बजे से भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित कर दिया है। यातायात के भार को देखते हुए  27, 28 फरवरी को शहर में यातायात के सुगम संचालन के लिए यातायात को आवश्यकतानुसार डायवर्ट कर समानान्तर मार्गो पर संचालित किया जाएगा। जबकि शहर में आपातकालीन वाहनों का आवागमन निर्बाध रहेगा।

Post Comment

Comment List

Latest News

पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़ पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़
ब्राजील के गुआइबा शहर में सोमवार, 15 दिसंबर 2025 को आए तेज आंधी-तूफान ने भारी तबाही मचाई। इस दौरान लगभग...
नेशनल हेराल्ड मामला: अदालत ने गांधी परिवार को एफआईआर की कॉपी देने से किया इनकार
UNSC में भारत की पाकिस्तान का दो टूक, कहा-जम्मू कश्मीर और लद्दाख भारत के अभिन्न हिस्सा थे और रहेंगे…’ सिंधु जल संधि और इमरान खान को लेकर बोला तीखा हमला
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इथियोपिया के आधिकारिक दौरे पर, इन अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
सोनिया गांधी ने उठाया संसद में महिला कर्मियों का मुद्दा, मानदेय बढाने और सामाजिक सुरक्षा की मांग की
ग्लोबल वायदा बाजार की नरमी के असर : दोनों कीमती धातुओं में गिरावट, जानें क्या है भाव
विपक्ष के विरोध के बीच "बीमा विधि संशोधन विधेयक-2025" लोकसभा में पेश