भर्ती परीक्षा में नकल गिरोह सामने आने पर सरकार के सारे दावें फेल साबित हुए : डोटासरा
भविष्य को बर्बाद करने का काम किया है
प्रदेश की अक्षम भाजपा सरकार इस परीक्षा में बड़े स्तर पर हुई धांधली को रोकने और निगरानी करने में पूरी तरफ विफल रही है।
जयपुर। राष्ट्रीय बीज निगम की भर्ती परीक्षा में पेपरलीक खुलासे में नकल गिरोह के सामने आने पर पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा ने भजनलाल सरकार पर निशाना साधा है। डोटासरा ने कहा है कि निगम भर्ती परीक्षा में पेपरलीक के खुलासे से स्पष्ट है कि प्रदेश में नकल गिरोह के सामने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के सारे दावे फेल साबित हुए हैं।
प्रदेश की अक्षम भाजपा सरकार इस परीक्षा में बड़े स्तर पर हुई धांधली को रोकने और निगरानी करने में पूरी तरफ विफल रही है। भ्रष्ट तंत्र ने दिन-रात पढ़ाई कर तैयारी कर रहे युवाओं के भविष्य को बर्बाद करने का काम किया है, लेकिन सिर्फ माहौल बनाने और नहीं सहेगा राजस्थान का नारा देने वाले भाजपा नेता अब मौन धारण किए हुए हैं। केन्द्र सरकार को इस भर्ती परीक्षा को तुरंत निरस्त करना चाहिए और पेपरलीक में संलिप्त आरोपियों पर कठोर कार्रवाई के साथ नकल माफियाओं को भी पकड़ना चाहिए।
Comment List