फेस्टिवल ऑन व्हील्स : जनवरी में काइट, सांभर और कैमल फेस्टिवल, हेरिटेज वॉक की रहेगी धूम
जयपुर, सांभर, बीकानेर सहित अन्य जगह फेस्टिवल होंगे
पर्यटन विभाग की ओर से देशी और विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए कई गतिविधियां आयोजित की जाती हैं।
जयपुर। पर्यटन विभाग की ओर से देशी और विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए कई गतिविधियां आयोजित की जाती हैं। जनवरी में जयपुर, सांभर, बीकानेर सहित अन्य जगह फेस्टिवल होंगे। इसके तहत 6 से 8 जनवरी तक इरफान थिएटर आयोजित किया जाएगा जिसमें कलाकार थिएटर के जरिए अपनी कला को मंचन करेंगे। वहीं बीकानेर में 10 से 12 जनवरी तक कैमल फेस्टिवल होगा जिसमें देशी व विदेशी पर्यटकों को राजस्थानी परम्परा, संस्कृति और रोमांच का खासा अनुभव होगा। यहां रेत के धोरों का रोमांच का अनुभव पर्यटकों को राजस्थान की आत्मा से जोड़ता है। हेरिटेज वॉक भी होगी।
काइट फेस्टिवल :
पर्यटन विभाग जलमहल की पाल पर काइट फेस्टिवल आयोजित करेगा। फैंसी पतंगों की प्रदर्शनी लगेगी। फोक आर्टिस्ट कल्चरल प्रस्तुतियां देंगे। साथ ही पतंग बनाने का डेमोस्ट्रेशन होगा। फेस्टिवल में पर्यटक दाल की पकौड़ी और फीणी सहित अन्य पारम्परिक व्यंजनों का लुत्फ उठा सकेंगे। यहां उन्हें कैमल राइड भी कराई जाएगी।
24 से 28 तक सांभर फेस्टिवल :
विश्व प्रसिद्ध सांभर झील में पर्यटन विभाग की ओर से 24 से 28 जनवरी तक सांभर फेस्टिवल आयोजित किया जाएगा। देशी और विदेशी पर्यटकों के लिए विभिन्न सांस्कृतिक और एडवेंचर्स गतिविधियां भी होंगी। सर्दियों के मौसम में सांभर झील के आसपास ग्रेटर फ्लेमिंगो सहित अन्य प्रवासी पक्षियों की मौजूदगी देखने को मिलती है।
कल्चरल डायरीज :
पर्यटन विभाग की ओर से रामनिवास बाग स्थित पुरातत्व विभाग के संरक्षित अल्बर्ट हॉल संग्रहालय पर 10-11 और 24-25 जनवरी को कल्चरल डायरीज कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें लोक कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से पर्यटकों को मंत्रमुग्ध करेंगे।
Comment List