राजस्थान अंडर-20 बॉयज फुटबाल प्रतियोगिता : जोधपुर एकेडमी चैंपियन बनी
जोधपुर फुटबाल एकेडमी टीम ने खेल के प्रत्येक हाफ में एक-एक गोल किया
जोधपुर फुटबाल एकेडमी ने चौगान स्टेडियम पर खेले फाइनल मुकाबले में जोधपुर जिला टीम को 2-0 से पराजित कर राजस्थान अंडर-20 बॉयज फुटबाल प्रतियोगिता का खिताब जीत लिया।
जयपुर। जोधपुर फुटबाल एकेडमी ने चौगान स्टेडियम पर खेले फाइनल मुकाबले में जोधपुर जिला टीम को 2-0 से पराजित कर राजस्थान अंडर-20 बॉयज फुटबाल प्रतियोगिता का खिताब जीत लिया। जोधपुर फुटबाल एकेडमी टीम ने खेल के प्रत्येक हाफ में एक-एक गोल किया।
हार्डलाइन मुकाबले में गंगानगर ने अजमेर को 2-0 से पराजित कर प्रतियोगिता में तीसरा स्थान हासिल किया। इससे पूर्व आज सुबह के सत्र में खेले सेमी फाइनल मुकाबलों में जोधपुर फुटबॉल एकेडमी ने अजमेर को 2-0 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया, वहीं दूसरे सेमी फाइनल में जोधपुर जिला फुटबाल संघ ने गंगानगर को 3-0 से शिकस्त दे फाइनल में जगह बनाई थी। समापन समारोह में मुख्य अतिथि राजस्थान राज्य खेल परिषद के सचिव राजेंद्र सिंह सिसोदिया और विशिष्ट अतिथि राजस्थान फुटबाल संघ के सचिव दिलीप सिंह शेखावत ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए। प्रतियोगिता के टॉप स्कोरर नीरज निर्माण (जोधपुर एकेडमी), बेस्ट डिफेंडर गर्वित सदानी (अजमेर), बेस्ट मिडफील्डर विवेक (गंगानगर), बेस्ट फॉरवर्ड सुफियान (जोधपुर जिला संघ), बेस्ट गोलकीपर युग सांखला (जोधपुर जिला संघ) और सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी नीरज निर्वाण (जोधपुर एकेडमी) को चुना गया।
Comment List