आई लीग फुटबाल : आरयूएफसी का अहम मुकाबला आज हैदराबाद की श्रीनिधि डेक्कन से
कप्तान अलायन पर एक मैच का बैन, मार्तण्ड को कमान
अलायन की गैर मौजूदगी में राजस्थान यूनाइटेड के स्थानीय खिलाड़ी मार्तण्ड रैना टीम की कमान संभालेंगे।
जयपुर। मेजबान राजस्थान यूनाइटेड फुटबाल क्लब की टीम बुधवार को यहां विद्याधर नगर स्टेडियम में हैदराबाद की श्रीनिधि डेक्कन के खिलाफ आई लीग फुटबाल के अहम मुकाबले में अपने कप्तान स्पेनिश खिलाड़ी अलायन ओयारजुन के बिना मैदान पर उतरेगी। स्पोर्टिंग क्लब बेंगलुरु के खिलाफ पिछले मुकाबले में चौथा यलो कार्ड मिलने के बाद अलायन को के मैच का प्रतिबंध झेलना पड़ेगा और वे कल के मुकाबले में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। अलायन की गैर मौजूदगी में राजस्थान यूनाइटेड के स्थानीय खिलाड़ी मार्तण्ड रैना टीम की कमान संभालेंगे।
दोनों के बीच रहेगी अंकों की होड़ :
राजस्थान यूनाइटेड अपने घरेलू मैदान पर जीत के साथ पूरे तीन अंक हासिल करना चाहेगी। मेजबान टीम अब तक खेले अपने 14 मुकाबलों में 5 जीत और 6 ड्रॉ के साथ 21 अंक लेकर तालिका में सातवें स्थान पर है । श्रीनिधि के खिलाफ जीत के साथ वह खिताबी दौड़ में दावेदारी मजबूत कर सकती है। वहीं श्रीनिधि डेक्कन की टीम 14 मैचों में 16 अंकों के साथ तालिका में राजस्थान से पीछे नौवें स्थान पर है। उसने अब तक चार मैच जीते हैं और छह गंवाए हैं। चार मैच ड्रॉ रहे हैं। राजस्थान के खिलाफ श्रीनिधि डेक्कन ने अपने होम ग्राउण्ड हैदराबाद में खेला पिछला मुकाबला 2-1 से जीता था।
घरेलू मैदान पर रहा है शानदार रिकॉर्ड :
राजस्थान यूनाइटेड का अपने घरेलू मैदान पर शानदार रिकार्ड रहा है। टीम यहां खेले अपने पांच मुकाबलों में अजेय रही है। राजस्थान यूनाइटेड ने विद्याधर नगर स्टेडियम के नये फुटबाल ग्राउण्ड पर अब तक खेले 5 मैचों में दो जीते हैं और तीन मुकाबले ड्रॉ खेले हैं। यही नहीं नौ जनवरी को विद्याधर नगर स्टेडियम में खेले पहले मुकाबले के बाद से अब तक राजस्थान ने कोई मैच नहीं हारा है।
नीरज के पवन होंगे मुख्य अतिथि :
राजस्थान यूनाइटेड फुटबाल क्लब के चेयरमैन केके टाक के अनुसार बुधवार को मैच के दौरान राजस्थान खेल परिषद के अध्यक्ष नीरज कुमार पवन मुख्य अतिथि होंगे। सीआईएसएफ दिल्ली के डिप्टी कमांडेंट रंजीत सिंह, ग्रेटर नगर निगम के डिप्टी मेयर पुनीत कर्नावट और भारतीय खेल प्राधिकरण की सहायक निदेशक प्रज्ञा सैनी विशिष्ठ अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।
Comment List