बरेका अंतर्विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता : सिविल एवं भंडार डिपो टीम बनी चैंपियन
20 ओवरों में 8 विकेट पर 163 रन का मजबूत स्कोर बनाया
सिविल एवं भंडार डिपो ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट पर 163 रन का मजबूत स्कोर बनाया।
वाराणसी। जगदीश सोरेन (17 पर 3) की घातक गेंदबाजी की बदौलत सिविल एवं भंडार डिपो ने लोको-1 को 12 रन से हरा बरेका खेल संघ के तत्वावधान में आयोजित अंतर्विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब जीतने गौरव हासिल किया। सिविल एवं भंडार डिपो ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट पर 163 रन का मजबूत स्कोर बनाया।
मुन्ना यादव ने सर्वाधिक 43 रन व सुनित कुमार ने 28 रन, इमरान ने 24 रन व अमित कुमार ने 18 रनों का योगदान दिया। लोको-1 की ओर से अमित सिंह ने 4 विकेट हासिल किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी लोको-1 टीम ने कड़ा संघर्ष किया लेकिन वह 20 ओवरों में 8 विकेट 151 रन ही बना सकी। राजेंद्र यादव ने 71 रन की शानदार पारी खेली जबकि अमित सिंह ने 28 रन का योगदान दिया। सिविल एवं भंडार डिपो की ओर से जगदीश सोरेन 3 विकेट लेकर अपनी टीम की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई। सुनित कुमार, नवीन यादव और विनय कुमार ने 1-1 विकेट लिए। जगदीश सोरेन को मैन आॅफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। इस अवसर पर एम.पी. सिंह, मुकेश कारीढाल, हरीश सिंह कुरीयाल, अमित कुमार सहित बड़ी संख्या में कर्मचारीगण एवं खेल प्रेमी उपस्थित थे। अंत में बरेका खेल संघ ने इस सफल आयोजन के लिए सभी टीमों, अधिकारियों और दर्शकों का धन्यवाद ज्ञाप्ति किया और भविष्य में भी इस तरह के खेल आयोजनों के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
Comment List