रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल : दानिश-ध्रुव के अर्धशतकों से विदर्भ मजबूत स्थिति में
पांच विकेट पर 308 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली
विदर्भ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
नागपुर। दानिश मालेवर (79) और ध्रुव शौरी (74) की जूझारू अर्धशतकीय पारियों की बदौलत विदर्भ ने रणजी ट्राफी के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में मुम्बई के खिलाफ पहली पारी में पांच विकेट पर 308 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली।
विदर्भ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। विदर्भ की शुरुआत खराब रही और उसने 39 के स्कोर पर अथर्व तायडे (चार) का विकेट गवां दिया। ध्रुव शौरी और पार्थ रेखड़े ने पारी को संभालने का प्रयास किया। शिवम दुबे ने पार्थ रेखड़े (23) को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा।
इसके बाद दानिश मालेवर ने ध्रुव शौरी का बखूबी साथ निभाया। शम्स मुलानी ने शतक की ओर बढ़ रहे ध्रुव शौरी को रहाणो के हाथों कैच आउट कराया। ध्रुव शौरी ने 109 गेंदों में नौ चौके लगाते हुए 74 रनों की पारी खेली। करुण नायर 45 रन बनाकर आउट हुए। दानिश मालेवर ने 157 गेंदों में सात चौके और एक छक्के की मदद से 79 रन बनाए। दिन का खेल समाप्त होने के समय विदर्भ ने पांच विकेट पर 308 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। यश राठौड़ 47 और कप्तान अक्षय वाड़कर 13 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। मुम्बई के लिए शिवम दुबे और शम्स मुलानी ने दो-दो विकेट लिए। रॉयस्टन डायस ने एक बल्लेबाज को आउट किया।
Comment List