आई लीग : मेजबान टीम को अपने स्टार अर्टिगास की कमी खली, आइजोल से अंक बांट आरयूएफसी तालिका में चौथे स्थान पर

आई लीग मुकाबले में गोल शून्य ड्रॉ पर मजबूर होना पड़ा 

आई लीग : मेजबान टीम को अपने स्टार अर्टिगास की कमी खली, आइजोल से अंक बांट आरयूएफसी तालिका में चौथे स्थान पर

खेल में अधिकांश समय हावी रहने के बावजूद मेजबान राजस्थान यूनाइटेड फुटबाल क्लब को आइजोल एफसी के खिलाफ आई लीग मुकाबले में गोल शून्य ड्रॉ पर मजबूर होना पड़ा।

जयपुर। खेल में अधिकांश समय हावी रहने के बावजूद मेजबान राजस्थान यूनाइटेड फुटबाल क्लब  को आइजोल एफसी के खिलाफ आई लीग मुकाबले में गोल शून्य ड्रॉ पर मजबूर होना पड़ा। दोनों टीमों की ओर से कई मौके बनाए गए लेकिन कोई भी टीम विपक्षी गोल को भेदने में नाकाम रही। इस ड्रॉ के साथ राजस्थान यूनाइटेड आई लीग की अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गया है। राजस्थान के 13 मैचों के बाद 20 अंक हैं। वहीं आइजोल एफसी इतने ही मैचों में 10 अंकों के साथ तालिका में 10वें स्थान पर है।  दोनों टीमों ने शुरुआत से ही शानदार खेल का प्रदर्शन किया। राजस्थान यूनाइटेड को पहले हाफ में कुछ अच्छे मौके मिले लेकिन वे इन्हें भुनाने में नाकाम रहे। गोलकीपर मोहम्मद रफीक अली सरदार की अगुवाई में आइजोल की मजबूत रक्षापंक्ति ने अपने किले का मजबूती के साथ बचाव किया। खेल के 42वें मिनट में मेहमान टीम ने बेहतरीन मूव बनाया। स्ट्राइकल जोजोआ के सामने खुला गोल था लेकिन वे निशाना चूक गए और बॉल गोलपोस्ट के करीब से निकल गई। वहीं एक कॉर्नर पर राजस्थान के गोलकीपर भविन्द्र मल्ला ठाकुर ने बेहतरीन बचाव किया। 

रोनाल्डो ने गंवाए दो मौके :

दूसरे हाफ में दोनों टीमों ने एक-दूसरे पर दबाव बनाने के प्रयाक किए। घरेलू दर्शकों के समर्थन के बीच राजस्थान ने दो बार गोल दागने के बेहतरीन अवसर बनाए लेकिन दोनों ही मौकों पर रोनाल्डो जानसन का शॉय गोल बार से टकराकर निकल गया। जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ रहा था, राजस्थान की रक्षापंक्ति में कुछ घबराहट सी नजर आई लेकिन उन्होंने विपक्षी टीम को गोल दागने के मौके नहीं दिए। 

अजय रिकॉर्ड कायम रहा :

Read More भवानी सिंह कप में विदेशी खिलाड़ियों का दबदबा, सुजान की जीत में चमके वाटसन 

मेजबान राजस्थान यूनाइटेड को आज के मैच में अपने तेजतर्रार स्ट्राइकर स्पेन के गेरार्डो अर्टिगास की कमी खली। अर्टिगास चोट के कारण मुकाबले में नहीं उतरे। अर्टिगास अब तक हुए मुकाबलों में राजस्थान यूनाइटेड के मुख्य स्कोरर रहे हैं। राजस्थान टीम ने इस ड्रॉ के साथ घरेलू मैदान पर अपना अजेय रिकॉर्ड कायम रखा। राजस्थान ने अब तक विद्याधर नगर स्टेडियम में खेले अपने 5 में से दो मैच जीते हैं और तीन ड्रॉ खेले हैं। 

Read More रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल : दानिश-ध्रुव के अर्धशतकों से विदर्भ मजबूत स्थिति में

एक और नया खिलाड़ी जुड़ेगा :

Read More बरेका अंतर्विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता : सिविल एवं भंडार डिपो टीम बनी चैंपियन

राजस्थान यूनाइटेड टीम प्रबंधन के मुताबिक एक और विदेशी खिलाड़ी जल्दी ही राजस्थान के खेमे में शामिल होगा। सूत्रों ने बताया कि उरुग्वे के स्ट्राइकर माइकल कबरेरा टीम के अगले मैच से पहले टीम के साथ जुड़ सकते हैं। राजस्थान यूनाइटेड का अगला मुकाबला 12 फरवरी को बंगलुरू एफसी के खिलाफ बंगलुरू में होगा। 

Post Comment

Comment List

Latest News

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात, दिल्ली में सुशासन और विकास के लिए प्रतिबद्धता व्यक्त की दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात, दिल्ली में सुशासन और विकास के लिए प्रतिबद्धता व्यक्त की
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से उनके आवास में भेंट की और दिल्ली में...
उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने मदन राठौड़ को दी शुभकामनाएं, कहा- यह अवसर हम सभी के लिए एक नए उत्साह और ऊर्जा का प्रतीक
रणदीप हुड्डा ने ‘हाईवे’ के 11 साल पूरे होने पर फिल्म से जुड़ी यादें की ताजा 
असर खबर का- मूण्डली माइनर में पहुंचा नहरी पानी, किसानों को अब मिली राहत
तमन्ना भाटिया की फिल्म ‘ओडेला 2’ का टीजर रिलीज, प्रशंसक कर रहे फिल्म का बेसब्री से इंतजार 
सरस निकुंज में फूलों की होली के साथ मनाया फागोत्सव
भाजपा मुख्यालय में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया संबोधन, बोले- संगठन और सरकार एक दूसरे के पूरक