स्मृति मंधाना ने रचा नया कीर्तिमान, चार हजार रन बनाने वाली पहली भारतीय महिला बनीं
रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कराया
विशाखापत्तनम में श्रीलंका के खिलाफ पहले महिला टी-20 मैच में स्मृति मंधाना ने इतिहास रचते हुए टी-20 इंटरनेशनल में 4,000 रन पूरे करने वाली पहली भारतीय महिला बनीं। वह यह उपलब्धि हासिल करने वाली दुनिया की दूसरी महिला हैं। मंधाना ने यह रिकॉर्ड 3,227 गेंदों में बनाया, जो सूजी बेट्स से तेज है।
विशाखापत्तनम। भारतीय स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने विशाखापत्तनम में श्रीलंका के खिलाफ पहले महिला टी-20 मैच के दौरान रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कराया। बाएं हाथ की सलामी बल्लेबाज टी-20 इंटरनेशनल में 4 हजार से ज्यादा रन बनाने वाली पहली भारतीय महिला बन गईं। कुल मिलाकर मंधाना इस फॉर्मेट में 4 हजार रन के आंकड़े तक पहुंचने वाली दुनिया की दूसरी महिला हैं, जिन्होंने न्यूजीलैंड की महान खिलाड़ी सूजी बेट्स के साथ यह उपलब्धि हासिल की है, जो फिलहाल 4,716 रनों के साथ इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं। उन्होंने सिर्फ 3,227 गेंदों में 4 हजार टी-20 रन बनाए, जो बेट्स से काफी तेज हैं, जिन्होंने वहां तक पहुंचने के लिए 3,675 गेंदें खेली।
श्रीलंका के खिलाफ मैच में मंधाना ने 122 रनों के मामूली लक्ष्य का पीछा करते हुए नौवें ओवर में आउट होने से पहले 25 गेंदों में 25 रन बनाए।

Comment List