वानखेड़े में चमका सूर्य, मुंबई इंडियंस छह विकेट से जीती
आईपीएल: सूर्यकुमार यादव के सामने बेबस नजर आए आरसीबी के गेंदबाज
मुंबई (12 अंक) इस जीत के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर आ गई है, जबकि इस बड़ी हार के बाद आरसीबी (10 अंक) सातवें स्थान पर चली गई है।
मुंबई। मुंबई इंडियंस ने सूर्यकुमार यादव (35 गेंद, 83 रन) और नेहाल वढेरा (34 गेंद, 52 रन) के आतिशी अर्द्धशतकों से मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) को छह विकेट से रौंद दिया।
आरसीबी ने दिया 200 का लक्ष्य
आरसीबी ने फाफ डु प्लेसिस (41 गेंद, 65 रन) और ग्लेन मैक्सवेल (33 गेंद, 68 रन) के अर्द्धशतकों की मदद से मुंबई के सामने 200 रन का विशाल लक्ष्य रखा, लेकिन सूर्यकुमार और वढेरा की जोड़ी ने 16.3 ओवर में ही मुंबई को लक्ष्य तक पहुंचा दिया। मैक्सवेल-डु प्लेसिस ने आपस में 120 रन जोड़कर आरसीबी को मजबूत स्थिति में पहुंचाया था, लेकिन 15वें ओवर तक दोनों के आउट होने के बाद दिनेश कार्तिक (30 रन) भी टीम को 200 रन के पार नहीं ले जा सके।
सूर्य-वढेरा ने जोड़े 140 रन
सलामी बल्लेबाज ईशान किशन ने 21 गेंद पर 42 रन की पारी खेलकर मुंबई को विस्फोटक शुरुआत दिलाई जिसने आने वाले बल्लेबाजों के लिये काम आसान कर दिया। किशन का विकेट गिरने के बाद सूर्यकुमार ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए वढेरा के साथ 140 रन की साझेदारी कर मुंबई को जीत के करीब पहुंचा दिया। मुंबई जब जीत से आठ रन दूर थी तब सूर्यकुमार और टिम डेविड लगातार गेंदों पर आउट हो गये, लेकिन वढेरा ने 17वें ओवर में छक्का जड़कर अपना अर्द्धशतक भी पूरा किया और मुंबई को जीत भी दिलाई।
मुंबई तीसरे स्थान पर पहुंची
मुंबई (12 अंक) इस जीत के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर आ गई है, जबकि इस बड़ी हार के बाद आरसीबी (10 अंक) सातवें स्थान पर चली गई है।
Comment List