आईपीएल 21 मार्च से ,10 टीमें खेलेगी 74 मैच
फाइनल मैच 25 मई को कोलकाता में होगा
आईपीएल 2025 का उद्घाटन मुकाबला 21 मार्च को कोलकाता में खेला जाएगा।
मुंबई। आईपीएल 2025 का उद्घाटन मुकाबला 21 मार्च को कोलकाता में खेला जाएगा। फाइनल मैच भी 25 मई को कोलकाता में ही होगा। वहीं, विमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) का तीसरा सीजन 7 फरवरी से आरंभ होकर 2 मार्च तक चलेगा। इस बार का टूनार्मेंट 4 स्थानों पर खेला जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आईपीलए कमेटी ने सभी फ्रेंचाइजियों को टूर्नामेंट के बारे में सभी जानकारियां भेज दी है। जिससे कि वे अपनी तैयारी शुरू कर दें। कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल की गत विजेता है। आईपीएल का कार्यक्रम इस माह के आखिर तक जारी किए जाने की संभावना है।
चैंपियंस ट्रॉफी के कारण देर से शुरू होगा टूनार्मेंट :
नवंबर में आईपीएल का मेगा ऑक्शन हुआ। जिसके बाद कमेटी ने सभी टीमों को अगले 3 साल का संभावित कार्यक्रम बताया था। जिसके हिसाब से इस बार का टूनार्मेंट 15 मार्च से 25 मई तक होना था। हालांकि 9 मार्च को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेला जाएगा। इसलिए खिलाड़ियों को आराम देने के लिए बीसीसीआई ने आईपीएल शुरू होने की तारीख को एक सप्ताह के लिए बढ़ा दिया। चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से शुरू होकर 9 मार्च तक पाकिस्तान और व यूएई में खेली जाएगी। इसके 2 सप्ताह बाद आईपीएल शुरू होगा। अगर टीम इंडिया फाइनल में पहुंची तो भी प्लेयर्स के पास विश्राम के लिए काफी समय रहेगा। गत विजेता के घर में पहला मैच आईपीएल में परंपरा रही है। डिफेंडिंग चैंपियन टीम के होमग्राउंड पर अगले सीजन का पहला और फाइनल मैच खेला जाता है। 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने खिताब जीता था। इसलिए अब कोलकाता में उद्घाटन और फाइनल मैच खेला जाएगा।
18वें सीजन में 74 मैच होंगे :
2025 में आईपीएल का 18वां सीजन होगा। टूनार्मेंट 2008 में शुरू हुआ था । 18वें सीजन में 10 टीमों के बीच 74 मैच होंगे, इतने ही मैच 2022 से हर सीजन में खेले जा रहे हैं।
4 मैदानों पर होगा डब्ल्यूपीएल : बीसीसीआई ने यह भी तय किया है कि इस बार डब्ल्यूपीएल 4 मैदानों पर खेला जाएगा। पिछले सीजन में मुंबई और बेंगलुरु में सभी मैच हुए थे, इस बार भी दोनों केन्द्रों को मेजबानी मिली है। हालांकि इस बार वडोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम और लखनऊ के इकाना स्टेडियम को भी शामिल किया गया है। मुंबई में ब्रेबोर्न स्टेडियम में मैच होने हैं। किस मैदान पर कितने मैच होंगे, यह कार्यक्रम बाद में जारी किया जाएगा। डब्ल्यूपीएल की शुरूआत 2023 में हुई थी। मुंबई इंडियंस ने पहले सीजन और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पिछले सीजन का खिताब जीता।
Comment List