धीमी ओवर गति के लिये सूर्यकुमार पर जुर्माना
सूर्यकुमार यादव पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया
मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा पेट में समस्या के कारण टीम की कमान नहीं संभाल सके और सूर्यकुमार ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया।
मुंबई। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच के दौरान धीमी ओवर गति बनाये रखने के लिये मुंबई इंडियन्स के कप्तान सूर्यकुमार यादव पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।
यह आईपीएल के इस सीजन में न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित आचार संहिता के तहत मुंबई का पहला अपराध था। मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा पेट में समस्या के कारण टीम की कमान नहीं संभाल सके और सूर्यकुमार ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया। रोहित हालांकि दूसरी पारी में राइली मेरेडिथ की जगह बतौर इम्पैक्ट प्लेयर बल्लेबाजी करने के लिये उतरे थे। मुंबई ने 17.4 ओवर में 186 रन का लक्ष्य हासिल करके केकेआर पर पांच विकेट की जीत दर्ज की।
Comment List