आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में बुमराह शीर्ष पर कायम,ऋषभ पंत की शीर्ष दस बल्लेबाजों में वापसी, जड़ेजा गेंदबाजों में 9वें स्थान पर
बुमराह गेंदबाजों की रैकिंग में शीर्ष पर बरकरार
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ रैटिंग 908 अंक के साथ शीर्ष पर हैं।
दुबई। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ रैटिंग 908 अंक के साथ शीर्ष पर हैं। बुधवार को आईसीसी की जारी ताजा रैंकिंग में बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में 32 विकेट लेने वाले बुमराह गेंदबाजों की रैकिंग में शीर्ष पर बरकरार हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें और अंतिम टेस्ट से पहले 907 अंक से किसी भी भारतीय गेंदबाज की सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) रेटिंग का रिकॉर्ड बनाने वाले बुमराह ने सिडनी क्रिकेट ग्राउण्ड में पहली पारी में दो विकेट लेने के बाद अपनी रेटिंग में एक अंक का सुधार किया। गेंदबाजों की रैंकिंग में स्पिनर रवींद्र जडेजा (745 रेटिंग अंक), ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड 29 पायदान की छलांग लगाकर संयुक्त रूप से नौवें स्थान पर आ गए हैं। पैट कमिंस दूसरे, कैगिसो रबाडा तीसरे, हेजलवुड दो पायदान नीचे लुढ़क कर चौथे पर पहुंच गए हैं।
पंत ने लगाई 3 पायदान की छलांग :
भारतीय टीम के विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने फिर से टॉप-10 बल्लेबाजों में जगह बना ली है। पंत बल्लेबाजी रैंकिंग में तीन पायदान की छलांग के साथ नौवें नंबर पर पहुंच गए हैं। भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल चौथे स्थान पर बरकरार हैं। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा पहली पारी में अहम शतक से तीन पायदान की छलांग लगाकर छठे नंबर पर पहुंच गए। उन्होंने करियर की सर्वश्रेष्ठ 769 रेटिंग भी हासिल की। वहीं काइल वेरेने शानदार शतक से चार पायदान के फायदे से 25वें स्थान पर पहुंच गए। भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ताजा टेस्ट रैंकिंग में तीन अंक के नुकसान के साथ 614 रेटिंग अंकों के साथ 27वें स्थान पर हैं। रोहित शर्मा 42वें नंबर पर आ गए हैं।
शीर्ष 5 बल्लेबाज :
वरीयता खिलाड़ी देश रैटिंग
1. जो रूट इंग्लैंड 895
2. हैरी ब्रूक इंग्लैंड 876
3 केन विलियमसन न्यूजीलैंड 867
4 यशस्वी जायसवाल भारत 847
5 ट्रैविस हेड ऑस्ट्रेलिया 772
शीर्ष 5 गेंदबाज :
वरीयता खिलाड़ी देश रैटिंग
1. जसप्रीस बुमराह भारत 908
2. पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया 841
3. कैगिसो रबाड़ा द. अफ्रीका 837
4. जोश हैजलवुड ऑस्ट्रेलिया 835
5. मार्को यानसेन द. अफ्रीका 785
Comment List