राष्ट्रीय खेलों में राजस्थान का 421 खिलाड़ियों का दल, 110 अधिकारी भी शामिल, शूटिंग में ओलंपियन अनंतजीत, महेश्वरी, दिव्यांश व शगुन शामिल
राजस्थान की टीमें पूरी तैयारी के साथ जा रही राष्ट्रीय खेलों में
राजस्थान के खिलाड़ियों ने पिछले गोवा नेशनल गेम्स में 14 स्वर्ण, 18 रजत और 33 कांस्य सहित कुल 65 पदक जीते थे।
जयपुर। उत्तराखंड में 28 जनवपरी से 14 फरवरी तक आयोजित होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों में राजस्थान का 531 सदस्यों का दल हिस्सा लेगा। इसमें 421 खिलाड़ी और 110 अधिकारी शामिल हैं। राजस्थान ओलंपिक संघ के अध्यक्ष तेजस्वी सिंह गहलोत ने यहां राजस्थान दल की घोषणा की। राजस्थान ओलंपिक संघ के महासचिव सुरेन्द्र सिंह गुर्जर ने बताया कि राजस्थान के खिलाड़ी 26 खेल स्पर्धाओं में हिस्सा लेंगे। उन्होंने कहा कि राजस्थान के दल में कई ओलंपियन, एशियाई खेलों के पदक विजेता और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी शामिल हैं। तेजस्वी सिंह ने कहा कि राजस्थान की टीमें पूरी तैयारी के साथ राष्ट्रीय खेलों में जा रही हैं। उन्होंने बताया कि राजस्थान के खिलाड़ियों ने पिछले गोवा नेशनल गेम्स में 14 स्वर्ण, 18 रजत और 33 कांस्य सहित कुल 65 पदक जीते थे। हम इस बार इससे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं।
राजस्थान की टीमें
वालीबाल पुरुष : गौरव शर्मा, अयान मोहम्मद, अजय कुमार, नितिन नेत्रा, उदीप चौधरी, सौम्य पारीक, संदीप, सुनील कुमार, यमन खटीक, कमलेश खटीक, दुष्यंत सिंह जाखड़, रोहित यादव, राज्यवर्धन भाटी, जगदातार सिंह, गगन कुमार, अमित कुमार धत्तरवाल।
वालीबाल महिला : माया योगी, नंदिनी गुर्जर, प्रिया चौधरी, साधना नरूका, स्मृति खटीक, साक्षी कुमारी, रितु बिजारनिया, प्रीति मिश्रा, कविता, कविता देवी, गुंजन रानी, दीपांक्षा बालियान, दीपशिखा राठौड़, आयुषी भंडारी, अनुशा वी., अविथा अनिल कुमार।
कबड्डी पुरुष : कपिल गुर्जर, राजेश गुर्जर, राहुल शर्मा, दिनेश कुमार, सचिन कुमार, अर्जुन सिंह चौधरी, गंगाराम, विकास कुमार, करणवीर सिंह, नितिन कुमार, राहुल चौधरी, महिपाल, जितेन्द्र यादव, जयभगवान, ब्रिजेन्द्र सिंह चौधरी।
कबड्डी महिला : पूजा चौधरी, रेणुका, कल्पना, सीमा, ग्यानु ताखर, रजनी गुलिया, आशा गुर्जर, राखी तंवर, मुस्कान मलिक, निधि शर्मा, अन्नु जाट, मनप्रीत कौर।
शूटिंग महिला : अंजली शेखावत, कार्तिकी सिंह शक्तावत, दर्शना राठौड़, यशस्वी राठौड़, निशा कंवर, मानिनी कौशिक, शगुन चौधरी, स्नेहलता सिंह, महेश्वरी चौहान।
शूटिंग पुरुष : अनन्तजीत सिंह नरूका, आकाश भारद्वाज, ओमप्रकाश मिठारवाल, उमेश चौधरी, दिव्यराज सिंह, दिव्यांश सिंह पवार, भावेश शेखावत, आदित्य भारद्वाज, अली अमन इलाही, विवान कपूर, योगेश कुमार।
तीरन्दाजी पुरुष : जसमीत सिंह, करण सिंह, गुरजीत सिंह, कमल कुमार, विकास यादव, अनुज भाम्भू, अथर्व शर्मा, महेश कुमावत, अजय नागरवाल, रजत चौहान, सिद्धार्ध दूधवाल, अजय सिंह शेखावत।
तीरन्दाजी महिला : श्रुति जादौन, सुप्यार चौधरी, स्वाति दुधवाल, कार्ति स्वामी, प्रतिक्षा, नेहा कुमावत, प्रांजल ठोलिया, हरप्रीत कौर।
कई ओलंपियन और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी
तेजस्वी सिंह ने राजस्थान की कबड्डी, वालीबाल, तीरन्दाजी और निशानेबाजी टीमों की भी घोषणा की। इनमें ओलंपियन शूटर अनंतजीत नरूका, महेश्वरी चौहान, दिव्यांश सिंह पवार, शगुन चौधरी, एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता तीरन्दाज रजत चौहान, कबड्डी खिलाड़ी सचिन कुमार, मुस्कान मलिक और निधि शर्मा सहित वालीबाल टीम में एक दर्जन से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी शामिल हैं।
Comment List