राष्ट्रीय खेल-2025 : वालीबॉल और कबड्डी में राजस्थान की विजयी शुरुआत, ताइक्वांडो के खिलाड़ी भी जुड़े
पदक तालिका में कर्नाटक शीर्ष पर
राजस्थान की महिला वालीबाल टीम ने 38वें राष्ट्रीय खेलों में बुधवार को हिमाचल प्रदेश को हरा विजयी शुरुआत की।
जयपुर। राजस्थान की महिला वालीबाल टीम ने 38वें राष्ट्रीय खेलों में बुधवार को हिमाचल प्रदेश को हरा विजयी शुरुआत की वहीं पुरुष कबड्डी टीम ने अपने पहले मुकाबले में मेजबान उत्तराखंड को शिकस्त दी। वालीबाल के मुकाबले रुद्रपुर में खेले जा रहे हैं। राजस्थान ने आज पूल ए में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी कविता और कप्तान आयुषी भण्डारी के शानदार प्रदर्शन के दम पर हिमाचल प्रदेश के खिलाफ सीधे सेटों में 25-22, 25-18, 25-21 से जीत दर्ज की। वहीं हरिद्वार में कबड्डी के पुरुष वर्ग में राजस्थान ने मेजबान उत्तराखण्ड को 42-31 से पराजित किया। शूटिंग में राजस्थान के भावेश शेखावत ने पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया वहीं वुशू में पुरुषों के 90 किग्रा से अधिक भार वर्ग में विजय भारद्वाज और महिलाओं के 60 किग्रा वर्ग में ईशा गुर्जर ने अपने मुकाबले जीत प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली।
14 खिलाड़ी और जुड़े :
इस बीच राजस्थान के दल में 14 और खिलाड़ी जुड़ गए हैं। राजस्थान ओलंपिक संघ के महासचिव सुरेन्द्र सिंह के अनुसार ताइक्वांडो के इन खिलाड़ियों के जुड़ने के बाद राष्ट्रीय खेलों में राजस्थान के दल की संख्या अब 434 हो गई है। ताइक्वांडो के 14 सदस्यीय दल में रितुराज यादव, जरनेल सिंह, सोनिया शर्मा, सुरेश चौधरी, अरिशा सिंह चौधरी, पायल कुमावत, पूजा बगारिया, पलक प्रजापत, करण मलिंडा, हरसिद्धि जोशी, मनीष प्रजापत, जय मलिंडा, मोनु प्रकाश, यश मलिंडा शामिल हैं।
पदक तालिका में कर्नाटक शीर्ष पर :
बुधवार को कर्नाटक 5 स्वर्ण और 2 रजत समेत 7 पदकों के साथ शीर्ष पर रहा, वहीं मणिपुर 4 स्वर्ण और 4 रजत के साथ दूसरे, महाराष्ट्र 2 स्वर्ण, 3 रजत और 3 कांस्य के साथ तीसरे और सर्विसेज 2 स्वर्ण, 3 रजत और 3 कांस्य के साथ चौथे स्थान पर है।
Comment List