माता मंदिर में दर्शन के लिए जा रही वैन से मोटर साइकिल की टक्कर, 9 की मौत, 4 घायल
घायलों को जिला अस्पताल लाया गया
मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के नारायणगढ़ थाना क्षेत्र में दोपहर एक वैन मोटर साइकिल सवार को बचाने के प्रयास में उससे टकराकर सड़क किनारे खेत में स्थित एक बिना मुंडेर के कुएं में गिरी
मंदसौर। मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के नारायणगढ़ थाना क्षेत्र में दोपहर एक वैन मोटर साइकिल सवार को बचाने के प्रयास में उससे टकराकर सड़क किनारे खेत में स्थित एक बिना मुंडेर के कुएं में गिरी, जिससे मोटर साइकिल सवार सहित 9 लोगों की मौत हो गई और 4 अन्य घायल हो गए। पुलिस सूत्रों के अनुसार वैन सवार लगभग 10 लोग नीमच जिले में स्थित माता मंदिर में दर्शन के लिए जा रहे थे। तभी नारायणगढ़ थाना क्षेत्र के काचरिया चौपाटी के समीप वैन सामने से आ रहे मोटर साइकिल सवार को बचाने के प्रयास में उससे टकरा गई और इसके बाद अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में बने एक बिना मुंडेर के कुएं में गिर गई।
दुर्घटना में वैन सवार 7 लोगों के अलावा मोटर साइकिल सवार एक व्यक्ति तथा रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान कुएं में गए एक व्यक्ति सहित कुल 9 लोगों की मौत हो गई है। दुर्घटना में चार लोग घायल हुए हैं, जिन्हें जिला अस्पताल लाया गया है। घटना के बाद जिला एवं पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। राहत एवं बचाव कार्य लगातार जारी है।

Comment List