तीन जुलाई से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा, रक्षा बंधन पर 9 अगस्त को होगी संपन्न
तीर्थयात्रियों को दी जाने वाली सुविधाओं पर चर्चा
आवश्यकता के अनुरुप बालटाल, पहलगाम, नुनवान, पंथा चौक श्रीनगर में भी इन सुविधाओं को उपयुक्त रूप से बढ़ाये जाने के संदर्भ में विचार-विमर्श किया गया।
जम्मू। जम्मू-कश्मीर में वार्षिक अमरनाथ यात्रा आगामी 3 जुलाई से शुरू होगी और रक्षा बंधन के दिन 9 अगस्त को संपन्न होगी। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने यहां राजभवन में अमरनाथ श्राइन बोर्ड की 48वीं बोर्ड बैठक की अध्यक्षता की। बोर्ड ने अनंतनाग जिले के पहलगाम और गंदेरबल जिले के परंपरागत बालटाल दोनों मार्गों से एक साथ शुरू होने वाली यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के लिए सुविधाओं को अधिक बेहतर बनाने के लिए विभिन्न उपायों का प्रस्ताव रखा।
तीर्थयात्रियों को दी जाने वाली सुविधाओं पर चर्चा
अमरनाथ यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए बैठक में जम्मू, श्रीनगर और अन्य स्थानों पर केंद्रों पर ठहरने की क्षमता बढ़ाने, ई-केवाईसी के लिए यात्री सुविधा केंद्रों का संचालन, आरएफआईडी कार्ड जारी करने, नौगाम और कटरा रेलवे स्टेशनों सहित कई स्थानों पर तीर्थयात्रियों का मौके पर पंजीकरण करने के उपायों पर चर्चा की गयी। आवश्यकता के अनुरुप बालटाल, पहलगाम, नुनवान, पंथा चौक श्रीनगर में भी इन सुविधाओं को उपयुक्त रूप से बढ़ाये जाने के संदर्भ में विचार-विमर्श किया गया।
Comment List